रेसिपी: घर पर बनाना चाहते हैं मार्केट जैसी रसमलाई, तो इस रेसिपी को करें ट्राई, तारीफ करते थकेंगे नहीं मेहमान
- घर पर बनाएं मार्केट जैसी रसमलाई
- खाकर मेहमानों को आ जाएगा आनंद
- रसमलाई बनाने की सामग्री
डिजिटल डेस्क, भोपाल। घर पर आए हुए मेहमानों का मुंह मीठा करवाना चाहते हैं। लेकिन बाह की मिठाईयां लाने का नहीं है मन, तो परेशान होने की जरूरत नहीं है। आज हम आपके लिए लाए हैं एक बहुत ही शानदार, स्वादिष्ट और आसान सी रसमलाई की रेसिपी। इसको बनाना जितना ही आसान है उतना ही ज्यादा टेंपटिंग ये खाने में लगेगी। इसको खाने के बाद कोई भी आपकी तारीफ करते हुए नहीं थकेगा। अगर आप भी मार्केट जैसी स्वादिष्ट रसमलाई घर पर बनाना चाहते हैं, तो आराम से घर पर बनाएं। चलिए इसकी आसान सी रेसिपी और सामग्री के बारे में जानते हैं।
रसमलाई बनाने के लिए सामग्री
छेना बॉल्स के लिए
गाय का दूध- 1 लीटर
सिरका - 2 बड़े चम्मच
रबडी के लिए
गाय का दूध- 1 लीटर
सूखे मेवे (कटे हुए)- 1/4 कप (वैकल्पिक)
चीनी - 1/2 कप
केसर - 1/4 छोटा चम्मच (वैकल्पिक)
खाद्य रंग - 1 चुटकी (वैकल्पिक)
वीडियो क्रेडिट- Kabita's Kitchen
यह भी पढ़े -ठंड के मौसम में इस तरीके का इस्तेमाल करके बनाएं लाजवाब अदरक की चाय, पीकर मन हो जाएगा बिल्कुल तरोताजा
Created On :   17 Dec 2024 6:19 PM IST












