IPL 2025: नायर-रिजवी के तूफान में उड़ी श्रेयस की पंजाब, DC ने 6 विकेटों से दर्ज की जीत

नायर-रिजवी के तूफान में उड़ी श्रेयस की पंजाब, DC ने 6 विकेटों से दर्ज की जीत
  • DC ने PBKS पर 6 विकेटों से दर्ज की जीत
  • जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम पर खेला गया था मुकाबला
  • दिल्ली की टीम के लिए समीर रिजवी ने खेली नाबाद अर्धशतकीय पारी

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। आईपीएल 2025 के 66वें मैच में दिल्ली कैपिटल्स ने 6 विकेटों से जीत हासिल कर ली है। जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम पर खेले गए मैच में पंजाब किंग्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली कैपिटल्स के सामने 207 रनों का टारगेट दिया था। दिल्ली कैपिटल्स ने पंजाब किंग्स के दिए इस बड़े टारगेट को तीन गेंद शेष रहते ही हासिल कर ली। टीम की इस बड़ी जीत में दिग्गज बल्लेबाज करुण नायर और समीर रिजवी की अहम भूमिका रही थी।

पंजाब किंग्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली कैपिटल्स के सामने 207 रनों का बड़ा टारगेट दिया था। टीम को इतने बड़े स्कोर तक पहुंचाने में श्रेयस अय्यर की 55 रनों की कप्तानी पारी और मार्कस स्टोइनिस की 44 रनों की नाबाद पारी की अहम भूमिका रही थी। इनके अलावा टीम के लिए विकेटकीपर बल्लेबाज जोस इंग्लिस ने भी 32 रनों का योगदान दिया था। वहीं, सलामी बल्लेबाज प्रभसिमरन सिंह ने टीम के लिए 32 रन बनाए थे।

जब दिल्ली कैपिटल्स पंजाब के दिए इतने बड़े लक्ष्य का पीछा करने मैदान में उतरी तब कप्तान फाफ डु प्लेसिस और विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल ने 55 रनों की साझेदारी कर टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई थी। वहीं, इसके बाद करुण नायर ने 27 गेंदों में 5 चौके और 2 छक्कों की मदद से 44 रनों का योगदान दिया था। और अंत में समीर रिजवी ने नाबाद रहकर 58 रनों की अर्धशतकीय पारी खेल टीम की जीत को सुनिश्चित कर दिया था। इस दौरान उनके बल्ले से 3 चौके और 5 गगनचुंबी छक्के देखने को मिले थे।

Created On :   24 May 2025 11:29 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story