IPL 2025: टॉप-2 में जगह पक्की करने के इरादे से मैदान में उतरेगी GT, CSK चाहेगी रास्ता रोकना, जानें दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन

- IPL 2025 के 67वें मैच में आमने-सामने होंगे GT-CSK
- अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम पर खेला जाएगा मुकाबला
- भारतीय समयानुसार दोपहर 3.30 बजे होगी मैच की शुरुआत
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। आईपीएल 2025 के रोमांचक खेलों का दौर अब अपने अंतिम चरणों में पहुंच चुका है। टूर्नामेंट के मौजूदा सीजन के 67वें मैच में चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस की भिड़ंत देखने को मिलेगी। रविवार 25 मई को ये मुकाबला गुजरात टाइटंस के होमग्राउंड यानी अहमदाबाद स्थित नरेंद्र मोदी स्टेडियम पर खेला जाएगा। मैच की शुरुआत भारतीय समयानुसार दोपहर 3.30 बजे खेला जाएगा।
जीटी ने इस सीजन में शानदार प्रदर्शन किया है, 13 मैचों में 9 जीत के साथ पॉइंट्स टेबल के पहले स्थान पर है। अब चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ ये जीत आधिकारीक तौर पर गुजरात टाइटंस की टॉप-2 में जगह पक्की कर देगी। जिसकी वजह से गुजरात की टीम को फाइनल्स में जगह बनाने का एक अतिरिक्त मौका मिलेगा। वहीं, चेन्नई सुपर किंग्स के लिए ये सीजन किसी बुरे सपने से कम नहीं रहा है। ऐसे में पांच बार की चैंपयिन टीम इस मैच में अपने सम्मान के लिए खेलेगी।
पिच रिपोर्ट
नरेंद्र मोदी स्टेडियम की सतह बल्लेबाजों के लिए अनुकूल मानी जाती है। इस सीजन में अब तक बल्लेबाजों ने आसानी से बाउंड्रीज हासिल की हैं क्योंकि गेंद बल्ले पर शानदार तरीके से आती है। इस बीच, गेंदबाजों को भी नई गेंद से कुछ मदद मिलती है और सही लेंथ पर गेंदबाजी करने से उन्हें मनचाहा परिणाम मिल सकता है।
हेड टू हेड रिकॉर्ड
इंडियन प्रीमियर लीग के इतिहास में गुजरात टाइटन्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच सात मुकाबले खेले जा चुके हैं। इनमें टाइटन्स ने 7 में से 4 मैच जीतकर मामूली बढ़त हासिल की है। वहीं, चेन्नई सुपर किंग्स ने 3 मैच जीते हैं, जिसमें साल 2023 में खेला गया फाइनल भी शामिल है।
गुजरात टाइटन्स
शुबमन गिल (कप्तान), बी साई सुदर्शन, जोस बटलर (विकेटकीपर), शाहरुख खान, राहुल तेवतिया, राशिद खान, अरशद खान, कगिसो रबाडा, साई किशोर, मोहम्मद सिराज, प्रिसिध कृष्णा।
चेन्नई सुपर किंग्स
डेवोन कॉनवे, आयुष म्हात्रे, उर्विल पटेल, डेवाल्ड ब्रेविस, रवींद्र जड़ेजा, एमएस धोनी (कप्तान और विकेटकीपर), शिवम दुबे, रविचंद्रन अश्विन, मथीशा पथिराना, नूर अहमद, खलील अहमद।
Created On :   25 May 2025 1:18 AM IST