IND Tour Of England: BCCI ने दिग्गजो को किया इग्नोर! एक को बताया अनफिट, तो दो खिलाड़ियों को काफी समय से नहीं मिल रहा मौका

BCCI ने दिग्गजो को किया इग्नोर! एक को बताया अनफिट, तो दो खिलाड़ियों को काफी समय से नहीं मिल रहा मौका
  • BCCI ने शनिवार को इंग्लैंड दौरे के लिए टीम इंडिया का किया ऐलान
  • शुभमन गिल को कप्तान तो पंत को बनाया उपकप्तान
  • BCCI ने मोहम्मद शमी को टेस्ट फॉर्मेट के लिए बताया अनफिट

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने आज यानी शनिवार 24 मई को इंग्लैंड दौरे के लिए भारतीय टेस्ट टीम का ऐलान कर दिया है। बता दें, टीम इंडिया वहां इंग्लैंड के खिलाफ 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलने वाली है। इस टेस्ट सीरीज की शुरुआत आगामी 20 जून से होने वाली है। बीसीसीआई ने रोहित शर्मा के संन्यास के बाद इंग्लैंड दौरे पर जाने वाली इस टेस्ट की कमान युवा सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल के हाथों में सौंपी है। वहीं, विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को टीम का उपकप्तान बनाया है।

युवा जोश के साथ अनुभवी खिलाड़ी भी हैं शामिल

इंग्लैंड दौरे पर जाने वाली भारतीय टीम में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने युवा जोश के साथ-साथ अनुभवी खिलाड़ियों को जोड़ा है। आईपीएल 2025 में धमाल मचाने वाले साई सुदर्शन और अभिमन्यु ईश्वरन जैसे युवाओं के साथ-साथ रवींद्र जडेजा और करुण नायर को भी टीम में शामिल किया गया है। लेकिन बीसीसीआई ने कुछ ऐसे अनुभवी खिलाड़ियों को मौका नहीं दिया जिन्हें वैसे तो काफी अनुभव है लेकिन किन्हीं कारणों से उन्हें मौका नहीं दिया गया है। आइए जानते हैं ऐसे ही कुछ खिलाड़ियों के बारे में।

टेस्ट फॉर्मेट का प्रेशर नहीं झेल सकते शमी - बीसीसीआई

इस सूची में सबसे पहला नाम है टीम इंडिया के दिग्गज तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी का। वनडे वर्ल्ड कप 2023 में चोटिल होने के बाद इस साल खेले गए चैंपियंस ट्रॉफी में वापसी कर धमाल मचाने वाले शमी को इंग्लैंड दौरे पर जाने वाली टीम इंडिया में जगह नहीं मिली है। बीसीसीआई के सेलेक्शन कमेटी के चेयरमैन अजीत अगरकर ने इसके पीछे की वजह शमी के इस फॉर्मेट में प्रदर्शन बताई है। उनका कहना है कि शमी वनडे फॉर्मेट में तो काफी अच्छा खेल का प्रदर्शन कर लेते हैं लेकिन क्रिकेट के सबसे लंबे फॉर्मेट में वह फिट नहीं बैठते हैं।

इसके अलावा उन्होंने मोहम्मद शमी के फिटनेस को लेकर भी संदेह जताई है। उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि बोर्ड के मेडिकल पैनल के मुताबिक शमी पूरी तरह से फिट नहीं हैं और फिलहाल वह टेस्ट क्रिकेट का वर्क लोड और प्रेशर मैनेज नहीं कर सकते हैं।

2023 के बाद से टेस्ट टीम का हिस्सा नहीं है पुजारा-रहाणे

वहीं, इस टेस्ट टीम में भारतीय दिग्गज चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे को भी जगह नहीं मिली है। बता दें, दोनों खिलाड़ी साल 2023 के बाद से ही भारतीय टेस्ट टीम से बाहर चल रहे हैं। बता दें, चेतेश्वर पुजारा ने टीम इंडिया के लिए आखिरी बार ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ओवर टेस्ट मैच खेला था। जबकि, अजिंक्य रहाणे वेस्टइंडीज के खिलाफ जुलाई 2023 में खेले गए टेस्ट सीरीज में दिखाई दिए थे।

इंग्लैंड दौरे के लिए भारत की टेस्ट टीम

शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (उपकप्तान), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, अभिमन्यु ईश्वरन, करुण नायर, नितीश कुमार रेड्डी, रवींद्र जडेजा, ध्रुव जुरेल, वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, आकाशदीप, अर्शदीप सिंह और कुलदीप यादव।

Created On :   24 May 2025 6:28 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story