IPL 2025: रिजवी ने छक्का जड़ टीम की झोली में डाली जीत, शॉट देख लोगों को आई माही की याद, समीर ने DC के लिए निभाया एक अच्छे फिनिशर का रोल

रिजवी ने छक्का जड़ टीम की झोली में डाली जीत, शॉट देख लोगों को आई माही की याद, समीर ने DC के लिए  निभाया एक अच्छे फिनिशर का रोल
  • समीर रिजवी ने DC के लिए निभाया एक अच्छे फिनिशर का रोल
  • रिजवी ने छक्का जड़ टीम की झोली में डाली जीत
  • समीर का शॉट देख लोगों को आई माही की याद

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दिल्ली कैपिटल्स के लिए जिताउ पारी खेलने वाले समीर रिजवी ने साल 2024 में खेले गए टूर्नामेंट के संस्करण में चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से डेब्यू किया था। चेन्नई सुपर किंग्स की फ्रैंचाइजी ने उन्हें उनकी ताकत और फिनिशिंग स्किल्स को ध्यान में रखते हुए खरीदा था। लेकिन वह टीम के उम्मीदों पर खरे नहीं उतर सके थे। जिसके बाद सीएसके ने उन्हें टूर्नामेंट के 18वें सीजन में रिलीज कर दिया। हालांकि, दिल्ली कैपिटल्स ने उनपर भरोसा जताया और साइन किया। पूरे सीजन में औसत दर्जे का प्रदर्शन करने के बाद बल्लेबाज ने पंजाब किंग्स के खिलाफ मैच में शानदार प्रदर्शन कर टीम को जीत दिलाई।

पंजाब किंग्स के दिए 207 रनों के टारगेट का पीछा कर पाना दिल्ली कैपिटल्स के लिए किसी टेंशन से कम नहीं था। हालांकि, केएल राहुल और कप्तान फाफ डु प्लेसिस की सलामी जोड़ी ने टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई। वहीं, बल्लेबाज करुण नायर ने भी टीम के लिए तेजी से रन बनाए थे। लेकिन इसके बावजूद टीम को काफी बड़ा रन चेज करना बाकी था। इस दौरान रिजवी ने अपना फर्ज निभाया और टीम को मुसीबत से बाहर निकालने के लिए 58 रनों नाबाद अर्धशतकीय पारी खेल डाली।

बल्लेबाजी के दौरान रिजवी ने शानदार अंदाज में अंतिम छक्का जड़ जीत टीम की झोली में डाल दी थी। उनके इस फिनिशिंग शॉट ने ना केवल खेल को समाप्त किया था बल्कि रिजवी के एक्स टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की याद भी दिला दी थी। बता दें, माही को कप्तान के अलावा एक फिनिशर के रूप में भी जाना जाता है। रिजवी के इस फिनिशिंग शॉट का वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो गया जिसके बाद लोगों ने इसपर जमकर प्यार बरसाया और उनके इस शॉट को माही से कंपेयर करने लग गए। लोगों का कहना है कि रिजवी ने बिल्कुल माही की तरह ही एक फिनिशर का रोल अदा किया है।

मैच की बात करें तो, जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम पर खेले गए मैच में पंजाब किंग्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली कैपिटल्स के सामने 207 रनों का टारगेट दिया था। दिल्ली कैपिटल्स ने पंजाब किंग्स के दिए इस बड़े टारगेट को तीन गेंद शेष रहते ही हासिल कर ली। टीम की इस बड़ी जीत में दिग्गज बल्लेबाज करुण नायर और समीर रिजवी की अहम भूमिका रही थी।

Created On :   25 May 2025 12:57 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story