IPL 2025: 6 से सिंगल तक! करुण नायर ने की शानदार फील्डिंग, बचा लिए 6 रन, इंटरनेट पर वायर हुआ वीडियो

- करुण नायर ने PBKS के खिलाफ मैच की शानदार फील्डिंग
- अपनी टीम के लिए बचा लिए बाउंड्री लाइन पर बचा लिए 6 रन
- DC ने PBKS को 6 विकेटों से दी मात
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। आईपीएल 2025 के 66वें मैच में पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स आमने-सामने थे। दोनों टीमों के बीच जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम पर खेले गए इस मैच में पंजाब किंग्स टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने मैदान में उतरी। पहले बैटिंग करते हुए उन्होंने दिल्ली कैपिटल्स के सामने 207 रनों का बड़ा टारगेट खड़ा किया है। जिसके जवाब में टीम ने 3 गेंद और 6 विकेट शेष रहते ही जीत अपने नाम कर ली। शनिवार को खेले जा रहे इस मैच में दिल्ली कैपिटल्स के दिग्गज खिलाड़ी करुण नायर अपने ब्रेन-फेड मोमेंट के बाद इंटरनेट पर छा गए हैं।
मैच के 15वें ओवर में करुण ने बाउंड्री के पास शानदार फील्डिंग का प्रदर्शन करते हुए एक अच्छे बल्लेबाज के साथ ही एक अच्छे फील्डर होने का सूबूत पेश किया। दरअसल, मामला पंजाब किंग्स की पारी के 15वें ओवर का है। इस वक्त टीम की ओर से स्ट्राइक पर मोहित शर्मा खड़े थे। वहीं, दिल्ली कैपिटल्स के लिए शशांक सिंह गेंदबाजी कर रहे थे।
शशांक के इस ओवर की आखिरी गेंद पर बल्लेबाज मोहित शर्मा बड़ा शॉट खेलना चाहते थे। इस दौरान वह छक्का लगा भी चुके थे क्योंकि गेंद बाउंड्री तक पहुंच भी गई थी। लेकिन बाउंड्री पर खड़े करुण नायर ने शानदार अंदाज में छलांग लगाई और गेंद को लपक लिया। हालांकि, उन्होंने छ्क्का बचाने के चक्कर में गेंद को वापस मैदान में फेंक दिया। ऐसा इसलिए क्योंकि उन्हें डर था कि वह हांथों में गेंद लेकर कहीं बाउंड्री पार ना कर लें।
इतने प्रयासों के बावजूद नायर ने बाउंड्री से बाहर आते हुए छक्के का इशारा किया। लेकिन अंपायर फिर भी बाउंड्री चेक करने के लिए ऊपर चले गए। दिलचस्प बात यह है कि रीप्ले में दिखाया गया कि करुण ने बाउंड्री रोप को नहीं छुआ था, और ऑन-फील्ड निर्णय को पलट दिया। इसके बाद दिल्ली कैपिटल्स को 6 रनों के बजाय केवल यह सिर्फ एक रन का फायदा हुआ था।
नायर के इस फील्डिंग का क्लिप सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो वायरल होने के बाद इंटरनेट पर लोग दो गुट में विभाजित हो गए हैं। कई प्रशंसक नायर के ब्रेन-फेड मोमेंट पर हंस रहे थे, जबकि अन्य को अभी भी लगा कि यह छक्का था। उनका कहना है कि अंपायरों ने सभी एंगल से की जांच नहीं की और अपने निर्णय को पलटने में जल्दबाजी की।
Created On :   25 May 2025 12:09 AM IST