IPL 2025: घरेलू मैदान पर हार के साथ ही थमा MI का विजयरथ, आखिरी गेंद तक खेले गए मुकाबले में GT ने 3 विकेटों से हासिल की जीत

- GT ने 3 विकेटों से हासिल की जीत
- घरेलू मैदान पर हार के साथ ही थमा MI का विजयरथ
- हार के बाद पॉइंट्स टेबल के चौथे पायदान पर पहुंची MI
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। आईपीएल 2025 का 56वां मुकाबला पांच बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटंस के बीच खेला गया। वानखेड़े स्टेडियम पर मंगलवार को खिरी गेंद तक खेले इस मैच में गुजरात टाइटंस ने 3 विकेटों से जीत हासिल कर ली है। इस रोमांचक मैच में मुंबई इंडियंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 155 रनों का टारगेट दिया था। लेकिन बारिश की वजह से लक्ष्य को छोटा कर 147 रनों का कर दिया गया था। जिसके बाद गुजरात टाइटंस ने आखिरी गेंद तक लक्ष्य का पीछा किया और जीत हासिल की।
Match 56. Gujarat Titans Won by 3 Wicket(s) (D/L Method) https://t.co/DdKG6Zn78k #MIvGT #TATAIPL #IPL2025
— IndianPremierLeague (@IPL) May 6, 2025
वानखेड़े स्टेडियम पर घरेलू टीम ने गुजरात टाइटंस के सामने 155 रनों का आसान लक्ष्य खड़ा किया था। इसका पीछा करने उतरी गुजरात टाइटंस की शुरुआत कुछ खास अच्छी नहीं रही थी। ऐसा इसलिए क्योंकि टीम के लिए पारी की शुरुआत करने उतरे साई सुदर्शन केवल 5 रन बनाकर पवेलियन लौट गए थे। वहीं, इसके बाद चौथे ओवर में बारिश की शुरआत हो गई थी। हालांकि, मैच नहीं रोका गया जिसके बाद कप्तान शुभमन गिल और जोस बटलर ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए टीम के लिए 72 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी की।
लेकिन मौसम ने अचानक एक बार फिर करवट बदली और 14वें ओवर में फिर एक बार बारिश की शुरुआत हो गई। बारिश की वजह से खेल को रोका गया। हालांकि, कुछ देर बाद गेम की दोबारा शुरुआत हुई। लेकिन 19वें ओवर की शुरुआत के पहले एक बार फिर बरसात होने लग गई जिसकी वजह से खेल दोबारा प्रभावित हुआ। जिसके बाद अंपायरों ने डीएलएस मेथड का इस्तेमाल कर लक्ष्य को छोटा कर दिया। इस दौरान अंपायरों ने 1 ओवर को काट दिया जिसकी बाद गुजरात को जीत के लिए 1 ओवर में 15 रन बनाने की जरूरत थी। इस दौरान गुजरात ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए पहले ही चार गेंदों में 14 रन जोड़ लिए थे। लेकिन इसके बाद जेराल्ड कोएत्जी आउट हो गए। इस वक्त टीम को 1 गेंदों में जीत के लिए 1 रन चाहिए थे। जिसके बाद अंतिम गेंद पर अरशद खान ने एक रन भागकर गुजरात को शानदार जीत दिलाई।
Created On :   7 May 2025 12:42 AM IST