IPL 2025: साई किशोर की खराब फील्डिंग पर भड़क उठे कप्तान गिल, बीच मैच में कह डाला अपशब्द, Viral हुआ Video

साई किशोर की खराब फील्डिंग पर भड़क उठे कप्तान गिल, बीच मैच में कह डाला अपशब्द, Viral हुआ Video
  • साई किशोर की खराब फील्डिंग पर भड़क उठे कप्तान गिल
  • 5वें ओवर में छोड़ दिया था सुर्यकुमार यादव का कैच
  • वानखेड़े पर टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी MI

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। गुजरात टाइटन्स के कप्तान शुभमन गिल एक ऐसे व्यक्ति हैं जो अपनी गुस्से को ज्यादा देर तक छुपा नहीं पाते हैं। ऐसा ही एक नजारा मंगलवार को मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटंस के बीच मैच में देखने को मिला। मैच के दौरान जब गुजरात टाइटंस के साई किशेर ने मुंबई इंडियंस के दिग्गज बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव का कैच छोड़ दिया तब कप्तान शुभमन गिल काफी गुस्से में दिखाई दिए। इस दौरान उन्होंने साई सुदर्शन को गुस्से में अपशब्द भी कह दिया था।

ये घटना मुंबई इंडियंस की पारी के 5वें ओवर में घटी थी। इस दौरान मुंबई इंडियंस की ओर से सूर्यकुमार यादव स्ट्राइक पर खड़े थे। वहीं, गुजरात टाइटंस के लिए प्रसिद्ध कृष्णा गेंदबाजी कर रहे थे। कृष्णा की एक बैक ऑफ लेंथ की गेंद पर सूर्या ने मिड विकेट की दिशा में शॉट खेलना चाहा। लेकिन गेंद बाउंड्री के पार नहीं पहुंच सकी। इस दौरान मिड विकेट पर फिल्डिंग कर रहे साई किशोर के पास गेंद को लपकने का काफी अच्छा मौका था लेकिन वह ऐसा करने में असफल रहे।

साई किशोर के इस मिसफिल्डिंग की वजह से डगआउट में बैठे गुजरात टाइटंस के हेड कोच आशीष नेहरा काफी निराश दिखाई दिए। वहीं, नेहरा के अलावा टीम के कप्तान शुभमन गिल भी काफी गुस्से में दिखे। इस दौरान उन्होंने गुस्से में किशोर को अपशब्द कह दिया। उनका ये रिएक्शन स्टंप माइक में कैद हो गया। जिसके बाद इंटरनेट पर लोग इसे जमकर शेयर कर रहे हैं। अपशब्द होने की वजह से हम वीडियो इंबेड नहीं कर सकते हैं।


मैच की बात करें तो, वानखेडे़ स्टेडियम पर खेले जा रहे मैच में गुजरात टाइटंस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। इस दौरान बल्लेबाजी करने उतरी घरेलू टीम को पॉवर प्ले के दौरान ही दो झटकों का सामना करना पड़ा। इस दौरान सबसे पहले सलामी बल्लेबाज रियान रिकल्टन पहले ही ओवर में पवेलियन लौट गए। वहीं, चौथे ओवर में मुंबई इंडियंस के दिग्गज बल्लेबाज रोहित शर्मा भी आउट हो गए थे।

Created On :   6 May 2025 8:43 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story