Asia Cup 2025: एशिया कप से PAK की एग्जिट!, UAE के साथ मैच खेलने से इनकार के बाद ICC से बातचीत जारी

एशिया कप से PAK की एग्जिट!, UAE के साथ मैच खेलने से इनकार के बाद ICC से बातचीत जारी

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। एशिया कप 2025 से पाकिस्तान ने खुद को किनारा करने का ऐलान किया है। हालांकि, बुधवार को यूएई के साथ खेले जाने वाले 10वें मुकाबले के लिए PCB की ICC के साथ बातचीत जारी है। जानकारी के मुताबिक, यूएई और पाकिस्तान के बीच मैच 1 घंटे से शुरू हो सकता है। इस बात की पुष्टि पाकिस्तानी मीडिया के हवाले से की गई है। इससे पहले पाकिस्तान ने यूएई के साथ मैच खेलने से मना कर दिया था। बता दें, पाकिस्तान ने बुधवार को एशिया कप टूर्नामेंट से बाहर होने का ऐलान किया था। ऐसे में अब यूएई को वॉकओवर मिल जाएगा और दो अंक के साथ मेजबान टीम यूएई सुपर-4 के लिए क्वालिफाई कर जाएगी।

    पाकिस्तान ने एशिया कप से एग्जिट का किया ऐलान

    मालूम हो कि, भारत-पाकिस्तान के बीच रविवार को हुए मुकाबले के दौरान टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने पाकिस्तानी प्लेयर्स के साथ हाथ मिलाने से मना कर दिया था। इसके लिए पाकिस्तानी टीम ने मैच रेफरी एंडी पॉयक्राफ्ट को जिम्मेदार ठहराया था। इस संबंध में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने आईसीसी से शिकायत दर्ज कराई थी। इसके साथ ही पाकिस्तान ने मैच रेफरी को हटाने की मांग भी उठाई थी। हालांकि, आईसीसी ने ऐसा करने से मना कर दिया था। इसके बाद से चर्चाएं शुरू हो गई थी पाकिस्तान यूएई के साथ होने वाला मैच नहीं खेला जाएगा।

    इससे पहले रविवार को हुए भारत-पाकिस्तान मैच करे बाद पाकिस्तानी टीम का ड्रामा जारी है। पीसीबी ने धमकी दी थी कि अगर रेफरी को नहीं हटाया जाएगा तो पाकिस्तान की टीम यूएई के साथ मैच का बहिष्कार करेगी। हालांकि, अब पाकिस्तानी टीम मैच खेलने के लिए तैयार दिख रही है। प्रैक्टिस के लिए भी खिलाड़ी पहुंचे। हालांकि, पाकिस्तान ने एक दिन पहले होने वाली प्रेस कॉन्फ्रेंस को रद्द कर दिया था।

    ग्रुप बी में है भारत-पाक की टीम

    माना जा रहा था कि पाकिस्तानी टीम ये मैच खेलेगी। मैच से करीब एक घंटे पहले पाकिस्तानी टीम के लिए एक बस होटल के बाहर खड़ी थी। वहीं, यूएई मैच खेलने के लिए मैदान में पहुंच गई थी। लेकिन पाकिस्तानी टीम ने मैच खेलने से मना कर दिया था।

    बता दें, भारत और पाकिस्तान की टीम ग्रुप-बी में है। इस ग्रुप में कुल 4 टीमें हैं। सीरीज में अब तक टीम इंडिया ने अपने दोनों मैच में जीत दर्ज की हैं। सुपर-4 के लिए क्वालिफाई कर लिया है। जबकि ओमान की टीम को अपने दोनों मैच में हार मिली है और वह रेस से बाहर है। जबकि सुपर-4 में पहुंचने के लिए पाकिस्तान और यूएई के बीच टक्कर होनी थी। जो भी टीम जीतती वह भारत के साथ सुपर-4 के लिए क्वालिफाई कर जाती। लेकिन पाकिस्तान के इनकार के बाद अब यूएई को 2 अंक मिल जाएंगे और यूएई की टीम एशिया कप के सुपर-4 के लिए क्वालिफाई कर जाएगी।

    Created On :   17 Sept 2025 6:30 PM IST

    Tags

    और पढ़ेंकम पढ़ें
    Next Story