IPL 2025: सजा काटने के बाद एक बार फिर अपनी रफ्तार का कमाल दिखाने को तैयार है GT का ये धाकड़ गेंदबाज, डोपिंग टेस्ट में पाया गया था पॉजिटिव

सजा काटने के बाद एक बार फिर अपनी रफ्तार का कमाल दिखाने को तैयार है GT का ये धाकड़ गेंदबाज, डोपिंग टेस्ट में पाया गया था पॉजिटिव
  • सजा काटने के बाद एक बार फिर अपनी रफ्तार का कमाल दिखाने को तैयार हैं रबाडा
  • डोपिंग टेस्ट में पाए गए थे पॉजिटिव
  • IPL 2025 में GT के लिए खेल रहे हैं रबाडा

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। साउथ अफ्रीका के दिग्गज तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा एक बार फिर से इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन में एक बार फिर अपनी शानदार गेंदबाजी का प्रदर्शन करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। रबाडा को नशीली दवाइयों के इस्तेमाल के चलते एक महीने के लिए बैन कर दिया गया था। लेकिन अब सजा काटने के बाद उन्हें प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में वापसी की अनुमति दे दी गई है।

29 वर्षीय अफ्रीकी खिलाड़ी ने शुरुआत में व्यक्तिगत कारणों का हवाला देते हुए इंडियन प्रीमियर लीग 2025 से नाम वापस ले लिया था, लेकिन बाद में खुलासा किया कि यह निर्णय सकारात्मक ड्रग परीक्षण के कारण लिया गया था। बता दें, इसी साल जनवरी में साउथ अफ्रीका टी-20 टूर्नामेंट के दौरन रबाडा का डोपिंग टेस्ट हुआ था। जिसके बाद बीते 1 अप्रैल को वह इस डोपिंग टेस्ट के रिजल्ट में पॉजिटीव पाए गए थे। वैसे तो ऐसे पदार्थों के सेवन के लिए आमतौर पर तीन महीने का निलंबन होता है। लेकिन अगर खिलाड़ी उपचार कार्यक्रम पूरा कर ले तो इसकी अवधी एक महीने तक कम कर दी जाती है। जिसे रबाडा ने पूरा किया जिसके कारण उन्हें केवल 1 महीने ही बैन झेलनी पड़ी।

अपने बैन की अवधी पूरी करने के बाद रबाडा एक बार फिर से आईपीएल में गुजरात टाइटंस की ओर से खेलने के लिए जल्द ही उपलब्ध हो जाएंगे। इसके अलावा आगामी जून में उनके लॉर्ड्स में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दक्षिण अफ्रीका के विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए उपलब्ध होने की उम्मीद है।

बताते चलें, बीते दिनों रबाडा ने खुद एक बयान जारी कर इस बात की जानकारी दी थी कि उन्हें नशीले पदार्थ के चलते बैन कर दिया गया है। जिसकी वजह से उन्हें अचानक आईपीएल छोड़कर स्वेदश लौटना पड़ा था। साथ ही उन्होंने अपने इस बयान में अपनी हरकतों के लिए लोगों से माफी भी मांगी थी।

Created On :   5 May 2025 11:41 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story