IPL 2025: सीजन के 54वें मैच में होगी LSG और PBKS की भिड़ंत, ऐसी हो सकती है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

सीजन के 54वें मैच में होगी LSG और PBKS की भिड़ंत, ऐसी हो सकती है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
  • IPL 2025 54वें मैच में होगी LSG और PBKS की भिड़ंत
  • भारतीय समयानुसार शाम 7.30 बजे होगी मैच की शुरुआत
  • धर्मशाला के एचएसपीए क्रिकेट स्टेडियम पर खेला जाएगा मुकाबला

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। आईपीएल 2025 में आज यानी रविवार 4 अप्रैल को डबल हेडर मैचों का आयोजन किया गया है। दिन के दूसरे और सीजन के 54वें मुकाबले में पंजाब किंग्स और लखनऊ सुपर जायंट्स आमने-सामने होंगे। दोनों टीमों के बीच ये मैच हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम पर खेला जाएगा। इस मैच की शुरुआत भारतीय समयानुसार शाम 7.30 बजे होगी।

श्रेयस अय्यर की कप्तानी वाली पंजाब किंग्स मौजूदा सीजन में काफी अच्छे लय में दिखाई दे रही है। टीम ने 18वें सीजन में अब तक कुल 10 मैच खेले हैं। जिनमें 6 मौकों पर उन्हें जीत हासिल हुई है। टीम फिलहाल 13 अंकों के साथ पॉइंट्स टेबल पर टॉप-5 में शामिल है। वहीं, लखनऊ सुपर जायंट्स अपने पिछले दो मैचों में हार के बाद अंक तालिका पर नीचे खिसक कर छठे स्थान पर पहुंच गई है। अब वह इस मुकाबले में जीत के साथ वापसी करना चाहेगी।

पिच रिपोर्ट

एचपीसीए स्टेडियम की पिच पिछले दो सीजन में लगातार बल्लेबाजों के अनुकूल रही है, जिसमें पहली पारी का औसत स्कोर 189 रहा है। इस स्थल पर औसतन 9.26 रन प्रति ओवर बनाए जाते हैं। जैसे-जैसे मैच आगे बढ़ता है, बीच के ओवरों में स्कोरिंग रेट में थोड़ी गिरावट आ जाती है, लेकिन डेथ ओवरों में रन रेट 11.62 तक बढ़ जाती है। पावरप्ले में 9.14 रन प्रति ओवर का लगातार रिटर्न मिलता है।

हेड टू हेड रिकॉर्ड

आईपीएल के इतिहास में लखनऊ सुपर जायंट्स और पंजाब किंग्स की कुल 5 बार भिड़ंत हो चुकी है। इन 5 मैचों में से पंजाब किंग्स को 2 मौकों पर जीत हासिल हुई है। वहीं, लखनऊ सुपर जायंट्स ने 3 मैच जीते हैं। अब देखना ये होगा कि क्या इस मैच के बाद पंजाब किंग्स बराबरी करती है या फिर लखनऊ सुपर जायंट्स अपनी बढ़त आगे बढ़ा लेगी।

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन

लखनऊ सुपर जायंट्स

मिशेल मार्श, एडेन मार्कराम, निकोलस पूरन, ऋषभ पंत (कप्तान और विकेटकीपर), आयुष बडोनी, अब्दुल समद, रवि बिश्नोई, अवेश खान, प्रिंस यादव, दिग्वेश राठी, मयंक यादव।

पंजाब किंग्स

प्रियांश आर्य, नेहल वढेरा, श्रेयस अय्यर (कप्तान), शशांक सिंह, जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), सूर्यांश शेडगे, अजमतुल्लाह उमरजई, मार्को जानसेन, हरप्रीत बराड़, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल।

Created On :   4 May 2025 5:26 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story