IPL 2025: नहीं चला 14 साल के करोड़पती का बल्ला, शून्य पर आउट होकर पवेलियन लौटे वैभव, उदास दिखे कोच राहुल द्रविड़, सोशल मीडिया पर वायरल हो रही तस्वीर

नहीं चला 14 साल के करोड़पती का बल्ला, शून्य पर आउट होकर पवेलियन लौटे वैभव, उदास दिखे कोच राहुल द्रविड़, सोशल मीडिया पर वायरल हो रही तस्वीर
  • MI ने RR को 100 रनों से दी मात
  • MI के खिलाफ शून्य पर आउट होकर पवेलियन लौटे वैभव
  • वैभव के आउट होने पर उदास दिखे कोच राहुल द्रविड़

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। आईपीएल 2025 में अपने पिछले मैच में बल्ले से धूम मचा देने वाले राजस्थान रॉयल्स के युवा सलामी बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी का जादू मुंबई इंडियस के सामने नहीं चल सका। सवाई मानसिंह स्टेडियम पर गुरुवार को खेले गए टूर्नामेंट के 50वें मैच में वैभव बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए थे। बता दें, राजस्थान रॉयल्स के 14 साल के वैभव सुर्यवंशी ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ मैच में 36 गेंदो में 101 रनों की तूफानी पारी खेली थी। लेकिन मुंबई इंडियंस के गेंदबाज दीपक चाहर के सामने उनकी एक ना चल सकी।

दरअसल, पहले ओवर की चौथी गेंद पर वैभव आउट हो गए थे। मुंबई इंडियंस के लिए दीपक चाहर गेंदबाजी कर रहे थे। इस दौरान दीपक के स्पेल की चौथी गेंद पर वैभव बड़ा शॉट खेलना चाहते थे। लेकिन वह ऐसा करने में असफल रहे और मिड ऑन पर फील्डिंग कर रहे विल जैक्स के हाथों में एक आसान सा कैच दे बैठे। वैभव के जल्दी आउट होने की वजह से पूरे स्टेडियम में सन्नाटा छा गया था। इस दौरान टीम के हेड कोच गौतम गंभीर भी काफी उदा दिखे। उनका रिएक्शन सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

बता दें, गुजरात टाइटंस के खिलाफ जब वैभव ने 35 गेंदों में शतक जड़ दिया था तब राजस्थान रॉयल्स के हेड कोच गौतम गंभीर बेहद खुश दिखाई दिए थे। चोटिल होने की वजह से वह व्हीलचेयर पर मैच देखने पहुंचे थे। लेकिन वैभव की रिकॉर्डतोड़ शतकीय पारी की खुशी में उन्होंने अपनी चोट की परवाह किए बिना व्हीलचेयर से उठ खड़े हुए और जश्न मनाने लगे। लेकिन जब वैभव का बल्ला मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच में शांत रह गया तब वह काफी दुखी दिखाई दिए।

मुकाबले की बात करें तो, जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम पर गुरुवार को खेले गए इस मैच में मुंबई इंडियंस ने 100 रनों से जीत हासिल की। मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 2 विकेट के नुकसान पर 218 रनों का टारगेट खड़ा किया था। लेकिन इस लक्ष्य का पीछा करते हुए राजस्थान रॉयल्स की पूरी टीम महज 117 रनों पर ढ़ेर हो गई। मुंबई इंडियंस की इस शानदार जीत में गेंदबाजों की अहम भूमिका रही। उन्होंने राजस्थान की पूरी टीम को इतने छोटे स्कोर पर रोकने में अहम भूमिका निभाई। टीम ने इस जीत के साथ ही सवाई मानसिंह स्टेडियम पर अपने 13 सालों के सूखे को भी खत्म कर दिया है।

Created On :   1 May 2025 11:28 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story