IPL 2025: आखिर क्यों RR की टीम ने पहनी गुलाबी जर्सी? पीछे है बड़ी वजह, जानकर रह जाएंगे दंग

- IPL 2025 के 50वें मैच में आमने-सामने हैं MI और RR
- जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम पर खेला जा रहा मुकाबला
- मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच में गुलाबी किट पहन मैदान में उतरी RR की टीम
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। आईपीएल 2025 का 50वां मुकाबला राजस्थान रॉयल्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेला जा रहा है। गुरुवार को जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम पर खेले जा रहे मैच में घरेलू टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। लेकिन इस मैच में राजस्थान रॉयल्स की जर्सी में कुछ बदलाव देखने को मिला। इस मैच के लिए पूरी टीम ने गुलाबी रंग के कपड़ों में मैदान में उतरी। टीम के इस नए अवतार को देख लोग सवाल कर रहे हैं कि आखिर टीम ने ऐसे कपड़े क्यों पहने हैं।
दरअसल, राजस्थान फाउंडेशन ने इंटरनेशनल विमेंस डे के अवसर पर 'औरत है तो भारत है' अभियान की शुरुआत की थी। इस अभियान के तहत राजस्थान में महिलाओं के नेतृत्व वाले बदलाव का समर्थन करने की उनकी प्रतिबद्धता को सर्मथन दिया जाता है। जिसके लिए राजस्थान रॉयल्स की टीम हर साल 'पिंक प्रॉमिस' मैच की मेजबानी करती है। जिसका उद्देश्य ग्रामीण भारत में महिलाओं को सशक्त बनाना है।
राजस्थान रॉयल्स महिलाओं को सशक्त बनाने के इस मुहीम के तहत इस पिंक प्रॉमिस मैच के लिए खरीदे गए सभी टिकट से 100 रुपए दान करती है। इसके अलावा जर्सी फ्रैंचाइजी इस पिंक जर्सी के बिक्री से होने वाली सारी आय को भी रॉयल राजस्थान फाउंडेशन को दान करती है। इतना ही नहीं, फ्रैंचाइजी और रॉयल्स राजस्थान फाउंडेश मैच में लगने वाले सभी छक्कों के लिए सांभर क्षेत्र के छह घरों को सौर ऊर्जा से रोशन करेंगे।
मैच की बात करें तो, सवाई मानसिंह स्टेडियम पर पहले बल्लेबाजी करने उतरी मुंबई इंडियंस ने निर्धारित 20 ओवरों में 2 विकेटों के नुकसान पर 217 रन बनाए है। टीम को विकेटकीपर बल्लेबाज रायन रिक्लटन और रोहित शर्मा की सलामी जोड़ी ने शानदार शुरुआत दिलाई थी। दोनों ने मिलकर पहले विकेट के लिए 116 रनों की पार्टनरशिप की थी। वहीं, इनके बाद कप्तान हार्दिक पांड्या और दिग्गज बल्लेबाज सूर्यकुमार ने टीम को इतने बड़े स्कोर तक पहुंचाने का बेड़ा अपने कंधो पर लिया और 94 रनों की नाबाद साझेदारी कर डाली। इस दौरान दोनों बल्लेबाजों ने 48-48 रन बनाए।
Created On :   1 May 2025 9:27 PM IST