IPL 2025: 1 हफ्ते के ब्रेक के बाद दोबारा होने वाली है लीग की शुरुआत, जानें पॉइंट्स टेबल से लेकर ऑरेंज और पर्पल कैप का क्या है हाल

1 हफ्ते के ब्रेक के बाद दोबारा होने वाली है लीग की शुरुआत, जानें पॉइंट्स टेबल से लेकर ऑरेंज और पर्पल कैप का क्या है हाल
  • ब्रेक के बाद KKR और RCB के मैच के साथ होगी IPL 2025 की शुरुआत
  • 16 अंको के साथ पॉइंट्स टेबल के टॉप पर हैं गुजरात टाइटंस
  • 510 रनों के साथ सूर्यकुमार यादव ने ऑरेंज कैप की रेस में हैं सबसे आगे

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव के चलते दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग यानी आईपीएल का 18वां सीजन 1 हफ्ते के लिए प्रभावित हुआ था। हालांकि, अब 1 हफ्ते के ब्रेक के बाद दोबारा टूर्नामेंट की शुरुआत कल यानी शनिवार 17 मई से होने वाली है। ब्रेक के बाद पहले और टूर्नामेंट के 58वें मैच में गत चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की भिड़ंत होने वाली है।

आईपीएल के नए शेड्यूल के मुताबिक, सीजन के शेष बचे मैच 17 मई से 3 जून तक खेले जाएंगे। वहीं, वेन्यू की संख्या भी घटा दी गई है। अब यह सीजन केवल 6 वेन्यू तक ही सीमित रह गया है। हालांकि, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड की ओर से टूर्नामेंट के फाइनल और प्लेऑफ के वेन्यू का ऐलान नहीं किया गया है।

एक हफ्ते के ब्रेक के बाद इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन बचे मैचों की दोबारा शुरुआत होने वाली है। ऐसे में चलिए जानते हैं भारत-पाक तनाव के चलते लगे ब्रेक से पहले सीजन के पॉइंट्स टेबल के हाल के बारे में। साथ ही जानेंगे किसके पास है ऑरेंज और पर्पल कैप।

कैसा है पॉइंट्स टेबल का हाल?

आईपीएल 2025 के पॉइंट्स टेबल पर गुजरात टाइटंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु 11-11 मैचों में 16-16 अंकों के साथ क्रमशः पहले और दूसरे पायदान पर है। पंजाब किंग्स 15 पॉइंट्स के साथ अंक तालिका के तीसरे स्थान पर काबिज है। वहीं, मुंबई इंडियंस के खाते में 14 अंक है और ये टीम चौथे स्थान पर मौजूद है।

पॉइंट्स टेबल पर 13 अंको के साथ पांचवें स्थान पर दिल्ली कैपिटल्स तो 11 पॉइंट्स के साथ छठे स्थान पर कोलकाता नाइट राइडर्स मौजूद है। सातवें स्थान पर 7 अंकों के साथ सनराइर्जस हैदराबाद है। वहीं, नौंवे और दसवें स्थान पर क्रमशः 6-6 अंको के साथ राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपर किंग्स काबिज हैं।

ऑरेंज कैप

आईपीएल की प्रतिष्ठित ऑरेंज कैप और पर्पल कैप की बात करें तो, मुंबई इंडियंस के दिग्गज बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव 510 रनों के साथ ऑरेंज कैप की रेस में सबसे आगे हैं। दूसरे स्थान पर 509 रनों के साथ गुजरात टाइटंस के साई सुदर्शन हैं। वहीं, 508 रनों के साथ गुजरात टाइटंस के कप्तान शुभमन गिल काबिज हैं। जबकि, हाल ही में टेस्ट फॉर्मेट से संन्यास लेने वाले किंग कोहली 505 रनों के साथ चौथे स्थान पर बैठे हैं।

पर्पल कैप

पर्पल कैप की रेस में सबसे आगे गुजरात टाइटंस के प्रसिद्ध कृषणा हैं। वहीं, दूसरे स्थान पर चेन्नई सुपर किंग्स के नूर अहमद हैं। बता दें, दोनों ने ही अब तक 20-20 विकेट झटके हैं। तीसरे स्थान पर आरसीबी के जोस हेजलवुड और चौथे पर मुंबई इंडियंस के ट्रेंट बोल्ट काबिज हैं। दोनों ने ही अब तक क्रमशः 18-18 विकेट चटकाए हैं।

Created On :   16 May 2025 5:58 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story