IPL 2025: CSK के खिलाफ रोमारियो ने 14 गेंदों में जमा दिया अर्धशतक, बन गए IPL में सबसे तेज ऐसा करने वाले दूसरे बल्लेबाज, कर ली दिग्गजों की बराबरी

- RCB ने CSK के सामने खड़ा किया 214 रनों का बड़ा टारगेट
- CSK के खिलाफ रोमारियो ने 14 गेंदों में जमा दिया अर्धशतक
- बन गए IPL में सबसे तेज अर्धशतक जड़ने वाले दूसरे बल्लेबाज, कर ली दिग्गजों की बराबरी
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। आईपीएल 2025 के 52वें मैच में आरसीबी के बल्लेबाज रोमारियो शेफर्ड ने आखिरी के ओवरों में विस्फोटक बल्लेबाजी करते हुए महज 14 गेंदों में 53 रन बना डाले थे। उनकी इस ताबड़तोड़ पारी के बदौलत रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने चेन्नई सुपर किंग्स के सामने 214 रनों का पहाड़ जैसा लक्ष्य खड़ा कर सकी। रोमारियो ने अपनी इस शानदार अर्धशतकीय पारी के बदौलत एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है।
शनिवार को एम चिन्नास्वामी स्टेडियम पर खेले जा रहे मैच में वेस्टइंडीज के ऑलराउंडर रोमारियो शेफर्ड 18वें ओवर में बल्लेबाजी करने उतरे थे। इस दौरान आरसीबी का स्कोर 5 विकेटों के नुकसान पर 157 रन था। लेकिन इसके बाद उन्होंने छक्के-चौकों की बरसात शुरु कर दी और अंततः टीम के स्कोर को 213 रनों तक पहुंचा दिया। इस दौरान उनके बल्ले से 6 छक्के और 4 चौके निकले थे।
रोमारियो ने सीएसके के खिलाफ मैच में धमाकेदार अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए केवल 14 गेंदों में अपना पहला आईपीएल अर्धशतक पूरा किया। इसी के साथ वह आईपीएल के इतिहास में दूसरे सबसे तेज अर्धशतक जड़ने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। साथ ही उन्होंने सबसे तेज ऐसा करने के मामले में केएल राहुल और पैट कमिंस की बराबरी कर ली है। बता दें, इस सूची के पहले पायदान पर युवा भारतीय बल्लेबाज यशस्वी जायवाल काबिज हैं। उन्होंने आईपीएल में 13 गेंदों में अपनी फिफ्टी पूरी की थी। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 378.57 का था जो कि आईपीएल इतिहास में 50 से ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों में सबसे बढिया है।
आईपीएल इतिहास में सबसे तेज अर्द्धशतक
13 गेंदें - यशस्वी जयसवाल (आरआर) बनाम केकेआर, 2023
14 गेंदें - केएल राहुल (पीबीकेएस) बनाम डीसी, 2018
14 गेंद - पैट कमिंस (केकेआर) बनाम एमआई, 2022
14 गेंद - रोमारियो शेफर्ड (आरसीबी) बनाम सीएसके, 2025
Created On :   3 May 2025 10:30 PM IST