IPL 2025: डू और डाई मैच में GT के खिलाफ मैदान में उतरेगी SRH, जाने क्या हो सकती है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

- IPL 2025 के 51वें मुकाबले में होगी SRH और GT की टक्कर
- अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम पर खेला जाएगा मुकाबला
- भारतीय समयानुसार शाम 7.30 बजे होगी मैच की शुरुआत
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। आईपीएल 2025 के 51वें मुकाबले में शुभमन गिल की कप्तानी वाली गुजरात टाइटंस और पैट कमिंस की अगुवाई वाली सनराइजर्स हैदराबाद की भिड़ंत होगी। दोनों टीमों के बीच इस रोमांचक मुकाबले की मेजबानी अहमदाबाद का ऐतिहासिक नरेंद्र मोदी स्टेडियम करने वाला है। इस मैच की शुरुआत भारतीय समयानुसार शाम 7.30 बजे होगी।
नरेंद्र मोदी स्टेडियम पर गुजरात टाइटंस के खिलाफ सनराइजर्स हैदराबद के लिए ये डू और डाई मैच होने वाला है। अगर इस मैच में सनराइजर्स हार जाती है तो वह प्लेऑफ की रेस से बाहर होने की कगार पर आ जाएगी। बता दें, सनराइजर्स ने अब तक कुल 9 मैच खेले हैं जिनमें उन्हें केवल 3 मौकों पर जीत हासिल हुई है। वहीं, गुजरात टाइटंस 9 मैचों में से 6 में जीत के साथ अंक तालिका के चौथे स्थान पर है। ऐसे में एक तरफ सनराइजर्स जीत के साथ प्लेऑफ की रेस में बनी रहने की कोशिश करेगी तो दूसरी तरफ गुजरात जीत के साथ अंक तालिका के टॉप पर पहुंचना चाहेगी।
पिच रिपोर्ट
अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में बल्ले और गेंद के बीच संतुलित मुकाबला होने की उम्मीद है। आईपीएल के मौजूदा सीजन में पिच आम तौर पर बल्लेबाजों के अनुकूल रही है, खासकर शुरुआती ओवरों में। लेकिन पावरप्ले के बाद स्पिनर को पिच का फायदा मिलने की उम्मीद है। इस सीजन में अब तक पहले बल्लेबाजी करने वाली टीमों ने यहां चार में से तीन गेम जीते हैं। ऐसे में टॉस इस मैच में काफी महत्वपूर्ण होगा।
हेड टू हेड रिकॉर्ड
आईपीएल इतिहास में सनराइजर्स हैदराबाद और गुजरात टाइटंस की कुल 5 बार टक्कर हो चुकी है। इनमें 4 मैचों में गुजरात टाइटंस की जीत हुई है। वहीं, सनराइजर्स केवल 1 बार ही जीती है। ऐसे में हेड टू हेड आंकड़े में गुजरात टाइटंस का पलड़ा भारी नजर आ रहा है। अब देखना ये होगा की क्या गुजरात अपनी जीत की बढ़त बनाती है या फिर सनराइजर्स बाजी पलट देती है।
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन
गुजरात टाइटंस
साई सुदर्शन, शुबमन गिल (कप्तान), जोस बटलर (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, शाहरुख खान, राहुल तेवतिया, करीम जनत, राशिद खान, रविश्रीनिवासन साई किशोर, मोहम्मद सिराज, प्रिसिध कृष्णा।
सनराइजर्स हैदराबाद
अभिषेक शर्मा, इशान किशन, नितीश कुमार रेड्डी, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अनिकेत वर्मा, कामिंडु मेंडिस, पैट कमिंस (कप्तान), हर्षल पटेल, जयदेव उनादकट, जीशान अंसारी, मोहम्मद शमी।
Created On :   2 May 2025 4:30 PM IST