एशियन बिलियर्डस: आडवाणी, दमानी और श्रीकृष्णा 100 अप फॉर्मेट के सेमीफाइनल में

March 18th, 2023

डिजिटल डेस्क, दोहा। भारत के शीर्ष क्यू खिलाड़ी पंकज आडवाणी, बृजेश दमानी और श्रीकृष्णा सूर्यनारायण ने एशियन बिलियर्डस चैंपियनशिप के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है। आडवाणी ने थाईलैंड के प्रापुत चैथानासुकान को 100 अप फॉर्मेट में हराया। विश्व, एशियाई और राष्ट्रीय बिलियर्डस तथा स्नूकर के कई खिताबों के विजेता ने अंतिम आठ मुकाबले में प्रापुत को 5-1 से हराया।

सेमीफाइनल में आडवाणी का मुकाबला म्यांमार के पौक सा से होगा जिन्होंने भारत के रुपेश शाह को 5-2 से हराया। भारत के एक खिलाड़ी का फाइनल में पहुंचना सुनिश्चित है क्योंकि दूसरे सेमीफाइनल में दमानी और श्रीकृष्णा भिड़ेंगे। दमानी ने हमवतन ध्रुव सितवाला को 5-4 से हराया जबकि श्रीकृष्णा ने सौरव कोठरी को 5-3 से पराजित किया।

 (आईएएनएस)

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.