- Dainik Bhaskar Hindi
- Sports
- Asian Games 2018: LIVE Updates and News of Asian Games Day 14
दैनिक भास्कर हिंदी: एशियन गेम्स के 14वें दिन भारत को मिले दो गोल्ड, हॉकी में मिला ब्रॉन्ज
हाईलाइट
- एशियन गेम्स के 14वें दिन भारत ने जीते 2 गोल्ड, 1 सिल्वर और 1 ब्रॉन्ज।
- भारतीय बॉक्सर अमित पंघाल ने 49 किग्रा वर्ग के मुकाबले में जीता सोना।
- ब्रिज में शिवनाथ और प्रणव वर्धन की पुरुष जोड़ी ने भारत को दिलाया गोल्ड।
डिजिटल डेस्क, जकार्ता। एशियन गेम्स के 14वें दिन भारत के हिस्से 2 गोल्ड, 1 सिल्वर और 1 ब्रॉन्ज आए। भारतीय बॉक्सर अमित पंघाल ने 49 किग्रा वर्ग के मुकाबले में शानदार प्रदर्शन करते हुए मौजूदा ओलंपिक चैंपियन उज्बेकिस्तान के हसनबॉय को 3-2 से हराकर गोल्ड मेडल अपने नाम किया। वहींं ब्रिज में शिवनाथ और प्रणव वर्धन की पुरुष जोड़ी ने भी शानदार प्रदर्शन करते हुए गोल्ड पर कब्जा जमाया।
एशियन गेम्स के 14वें दिन स्क्वैश में महिला टीम के हिस्से भी एक सिल्वर आया। सुनाया कुरुविला, जोशना चिनप्पा, दीपिका पल्लीकल और तन्वी खन्ना की स्क्वैश टीम को फाइनल मैच में हांगकांग की टीम के हाथों 0-2 से हार का सामना करना पड़ा। इधर, हॉकी में भारतीय खिलाड़ियों ने दमदार प्रदर्शन कर पाकिस्तान को 2-1 से हराकर ब्रॉन्ज मेडल जीत लिया। इस तरह 18वें एशियन गेम्स में भारत के कुल पदकों की संख्या 69 हो गई हैं। इनमें 15 गोल्ड, 24 सिल्वर और 30 ब्रॉन्ज शामिल हैं। भारत इस समय पदक तालिका में 8वें स्थान पर है।
LIVE UPDATES
08.25 PM : डाइविंग में भारत के सिद्धार्थ बजरंग परदेसी 375.30 के कुल स्कोर के साथ 9वें स्थान पर रहे।
07.00 PM : एशियन गेम्स की क्लोजिंग सेरेमनी में रानी रामपाल रहेंगी भारत की ध्वज वाहक।
05.20 PM : भारत को 69वां मेडल। मेन्स हॉकी के ब्रॉन्ज मेडल मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को 2-1 से हराकर जीता ब्रॉन्ज।
04.30 PM : मेन्स हॉकी के ब्रॉन्ज मेडल मुकाबले में हॉफ टाइम तक भारतीय टीम ने पाकिस्तान पर बनाई 1-0 की लीड।
03:04 PM- स्क्वैश: महिला टीम ने जीता सिल्वर मेडल, भारत को मिला 68वां मेडल।
01:07 PM- ब्रिज में शिवनाथ और प्रणववर्धन की पुरुष जोड़ी ने किया गोल्ड पर कब्जा
12:44 PM- बॉक्सिंग: अमित पंघाल (49 किग्रा) ने भारत को दिलाया गोल्ड मेडल, फाइनल में उज्बेकिस्तान के हसनबॉय को हराया
10:22 AM- कयाक फोर (K4) महिला: भारत का खराब प्रदर्शन, अंतिम स्थान पर रहा भारत
08:37 AM- भारतीय मिक्स्ड टीम को जूडो क्वॉर्टर फाइनल में कजाखस्तान ने हराया, 4-0 से जीता कजाखस्तान।
आईसेक्ट ग्रुप भोपाल: आईसेक्ट द्वारा ग्लोबल पर्सनल डेवलपमेंट विषय पर विशेष ट्रेनिंग सेशन आयोजित
डिजिटल डेस्क, भोपाल। आईसेक्ट के एचआर एवं लर्निंग एंड डेवलपमेंट डिपार्टमेंट द्वारा एम्पलॉइज के लिए ग्लोबल पर्सनल डेवलपमेंट पर एक विशेष ट्रेनिंग सेशन का आयोजन किया गया। इसमें यूनाइटेड किंगडम के कॉर्पोरेट इंटरनेशनल ट्रेनर जुबेर अली द्वारा प्रशिक्षण प्रदान किया गया। जिसमें उन्होंने प्रशिक्षणार्थियों को अपने अनुभवों, डेमोंस्ट्रेशन, वीडियो, स्लाइड शो के माध्यम से नई स्किल्स को प्राप्त करने और अपनी पर्सनेलिटी को बेहतर बनाने के तरीके बताए। साथ ही उन्होंने पर्सनेलिटी डेवलपमेंट और अपस्किलिंग के महत्व पर बात की और बताया कि करियर ग्रोथ के लिए यह कितना आवश्यक है। इस दौरान उन्होंने सफलता के लिए नौ सक्सेस मंत्र भी दिए। इस दौरान कार्यक्रम में एचआर कंसल्टेंट डी.सी मसूरकर और अल नूर ट्रस्ट के सदस्य उपस्थित रहे।
इस पहल पर बात करते हुए आईसेक्ट के निदेशक सिद्धार्थ चतुर्वेदी ने कहा कि आईसेक्ट कौशल विकास के महत्व को समझता है इसी कारण अपने एम्पलॉइज की अपस्किलिंग के लिए लगातार विभिन्न प्रशिक्षण सेशन का आयोजन करता है। इसी कड़ी में ग्लोबल पर्सनेल डेवलपमेंट पर यह ट्रेनिंग सेशन भी एक कदम है।
स्कोप कैम्पस: खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 की मशाल रैली भीमबेटका, ओबेदुल्लागंज, मंडीदीप, भोजपुर होते हुए पहुंची रबीन्द्रनाथ नाथ टैगोर विश्वविद्यालय और स्कोप कैम्पस
डिजिटल डेस्क, भोपाल। रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय और खेल एवं युवा कल्याण विभाग रायसेन के संयुक्त तत्वावधान में खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 की मशाल रैली आयोजित की गई। यह यात्रा होशंगाबाद से पर्वतारोही भगवान सिंह भीमबेटका लेकर पहुंचे। फिर भीमबेटका से रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय ने मशाल लेकर ओबेदुल्लागंज की ओर प्रस्थान किया। ओबेदुल्लागंज में रैली का स्वागत किया गया। साथ ही ओबेदुल्लागंज में मशाल यात्रा को विभिन्न स्थानों पर घुमाया गया। तत्पश्चात यात्रा ने मंडीदीप की ओर प्रस्थान किया। मंडीदीप में यात्रा का स्वागत माननीय श्री सुरेंद्र पटवा जी, भोजपुर विधायक ने किया। अपने वक्तव्य में उन्होंने खेलों को बढ़ावा देने के लिए मप्र सरकार द्वारा की जा रही पहलों की जानकारी दी और युवाओं को खेलों को जीवन में अपनाने के लिए प्रोत्साहित किया। इसके अलावा खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 में खिलाड़ियों को जीत के लिए शुभकामनाएं दीं। उन्होंने खेलों इंडिया यूथ गेम्स के आयोजन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मप्र के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के प्रयासों को रेखांकित किया।
साथ ही कार्यक्रम में रायसेन के डिस्ट्रिक्ट स्पोर्ट्स ऑफिसर श्री जलज चतुर्वेदी ने मंच से संबोधित करते हुए कहा कि खेलों को बढ़ावा देने के लिए सरकार की विभिन्न गतिविधियों पर प्रकाश डाला और खेलों इंडिया यूथ गेम्स के खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दीं। यहां से धावकों ने मशाल को संभाला और दौड़ते हुए भोजपुर मंदिर तक पहुंचे। मंदिर से फिर यात्रा रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय तक पहुंचती और यहां यात्रा का डीन एकेडमिक डॉ. संजीव गुप्ता द्वारा और उपकुलसचिव श्री समीर चौधरी, उपकुलसचिव अनिल तिवारी, उपकुलसचिव ऋत्विक चौबे और स्पोर्ट्स ऑफिसर सतीश अहिरवार द्वारा भव्य स्वागत किया जाता है। मशाल का विश्वविद्यालय में भी भ्रमण कराया गया। यहां से यात्रा स्कोप कैम्पस की ओर प्रस्थान करती है। स्कोप कैम्पस में स्कोप इंजीनियरिंग कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. डी.एस. राघव और सेक्ट कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. सत्येंद्र खरे ने स्वागत किया और संबोधित किया। यहां से मशाल को खेल एवं युवा कल्याण विभाग के उपसंचालक जोश चाको को सौंपा गया।
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: पुरस्कार राशि से घर चलाने वाली स्वपना ने ऐसे तय किया एशियन गेम्स में गोल्ड तक का सफर
दैनिक भास्कर हिंदी: एशियन गेम्स: अरपिंदर का गोल्डन जंप, 48 साल बाद ट्रिपल जंप में भारत को दिलाया सोना
दैनिक भास्कर हिंदी: एशियन गेम्स: 36 साल बाद भारत ने 800मी रेस में जीता सोना, मंजीत बने गोल्डन बॉय
दैनिक भास्कर हिंदी: एशियन गेम्स 2018 : बैडमिंटन में साइना और सिंधु की ऐतिहासिक जीत, 36 साल बाद दो मेडल पक्के
दैनिक भास्कर हिंदी: एशियन गेम्स 2018: सातवें दिन भारत को मिला सातवां गोल्ड, शॉटपुट में तेजिंदर बने गोल्डन बॉय