ICC Test Rankings: लीड्स की दोनों पारियों में शतक लगाने का पंत को मिला फायदा, करियर की बेस्ट रेटिंग पॉइंट्स पर पहुंचे, बुमराह टॉप पर बरकरार

लीड्स की दोनों पारियों में शतक लगाने का पंत को मिला फायदा, करियर की बेस्ट रेटिंग पॉइंट्स पर पहुंचे, बुमराह टॉप पर बरकरार
  • आईसीसी ने जारी की टेस्ट रैंकिंग
  • पंत करियर की बेस्ट रैंकिंग पर पहुंचे
  • जडेजा टॉप ऑलराउंडर

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला एजबेस्टन में खेला जा रहा है। इस बीच आईसीसी ने बुधवार टेस्ट रैंकिंग जारी की है। भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत टेस्ट बैटर्स की रैंकिंग में छठे स्थान पर पहुंच गए हैं। वह अपने करियर के बेस्ट रेटिंग पॉइंट्स (801) पर पहुंच गए हैं।

पंत को यह फायदा लीड्स टेस्ट की दोनों पारियों में शतक लगाने के चलते मिला है। उन्होंने पहली पारी में 134 और दूसरी में 118 रन की दो शानदार पारियां खेली थीं। इसी के साथ वह एक ही टेस्ट मैच में दो शतक लगाने वाले दुनिया के दूसरे विकेटकीपर बन गए हैं। उनसे पहले ये कारनामा ऑस्ट्रेलिया के एडम गिलक्रिस्ट ने किया था।

जायसवाल चौथे पायदान पर मौजूद

बल्लेबाजों की टॉप-10 रैंकिंग में भारत के 2 बल्लेबाज मौजूद हैं। ओपनर यशस्वी जायसवाल की चौथे नंबर की पोजिशन बरकरार है। वे अभी के भारत के टॉप रैंक टेस्ट बल्लेबाज हैं। उनके बाद अपने करियर की बेस्ट पोजिशन पर ऋषभ पंत हैं। वहीं कप्तान शुभमन गिल टॉप-20 से बाहर हो गए हैं वे 21वें स्थान पर खिसक गए हैं। इंग्लैंड के जो रूट 889 पॉइंट्स के साथ पहले स्थान पर हैं।

बुमराह टॉप बॉलर

गेंदबाजों की रैंकिंग में भारत के प्रमुख तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह 907 पॉइंट्स के साथ टॉप पोजिशन पर हैं। उनके बाद दूसरे नंबर पर साउथ अफ्रीका के कगिसो रबाडा हैं। तीसरे स्थान पर ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस हैं। ऑलराउंडर्स रैंकिंग में रवींद्र जडेजा अपनी नंबर-1 पोजिशन बनाए हुए हैं।

Created On :   2 July 2025 8:59 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story