एटीपी फाइनल्स : जोकोविच ने श्वाटर्जमैन को दी मात

ATP Finals: Djokovic beats Schwatterman
एटीपी फाइनल्स : जोकोविच ने श्वाटर्जमैन को दी मात
एटीपी फाइनल्स : जोकोविच ने श्वाटर्जमैन को दी मात
हाईलाइट
  • एटीपी फाइनल्स : जोकोविच ने श्वाटर्जमैन को दी मात

डिजिटल डेस्क, लंदन। वर्ल्ड नंबर-1 सर्बिया के नोवाक जोकोविच ने सीजन के आखिरी एटीपी फाइनल्स के अपने पहले दौर के मुकाबले में डिएगो श्वाटर्जमैन को 6-3, 6-2 से मात दी। सर्बियाई खिलाड़ी ने एक घंटा और 18 मिनट में यह मुकाबला अपने नाम किया। जोकोविच की इस टूर्नामेंट में पहले मैच में यह लगातार 12वीं जीत है। वह इस टूर्नामेंट के पहले मैच में 2007 में शंघाई में ही केवल एक बार हारे थे।

सर्बियाई खिलाड़ी ने जीत के बाद कहा, 2007 में शंघाई में अपने पदार्पण के दौरान ग्रुप चरण के तीनों मैचों में मुझे हार का सामना करना पड़ा था। मुझे लगता है कि ये फॉर्मेट ही ऐसा है कि अगर आप एक मैच हार भी जाते हैं तब भी आपके पास सेमीफाइनल में क्वालीफाई करने का मौका मिलेगा। वर्ल्ड नंबर-1 जोकोविच की श्वाटर्जमैन के खिलाफ एटीपी मैचों में यह छठी जीत है। इसके साथ उन्होंने इस सीजन में 40 जीत दर्ज करने के एंड्रे रूबलेव के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है। एटीपी फाइनल्स में प्रत्येक वर्ष विश्व रैकिंग के शीर्ष आठ पुरुष खिलाड़ी भाग लेते हैं।

Created On :   17 Nov 2020 7:30 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story