कोविड-19 महामारी से पीड़ित प्रशिक्षकों के लिए फंड एकत्रित करेगा एटीपी

ATP to collect funds for trainers suffering from Kovid-19 epidemic
कोविड-19 महामारी से पीड़ित प्रशिक्षकों के लिए फंड एकत्रित करेगा एटीपी
कोविड-19 महामारी से पीड़ित प्रशिक्षकों के लिए फंड एकत्रित करेगा एटीपी

डिजिटल डेस्क, मोनाको। एटीपी ने कोविड-19 महामारी से प्रभावित प्रशिक्षकों की मदद के लिए फंड एकत्रित करने का कार्यक्रम शुरू किया है। एटीपी की वेबसाइट पर जारी जानकारी के मुताबिक, इस कार्यक्रम में भाग लेने वाले फैन्स को पॉल एनाकोन, बोरिस बेकर, डेरेन काहिल, ब्रैड गिल्बर्ट, गोरान इवानिसेविक, इवान लेंडल, इवान ल्युबिकिक, कार्लोस मोया, पैट्रिक मौरतोग्लू और मैरियन वाजदा जैसे दिग्गजों से सीखने का मौका मिलेगा।

इससे मिलने वाली राशि एटीपी कोच प्रोग्राम के सदस्यों की मदद की जाएगी जिनका काम कोरोनावायरस महामारी के कारण प्रभावित हुआ है। इसमें से एटीपी भी कुछ राशि कोविड-19 वैश्विक राहत कोष में देगा। तीन सप्ताह के कार्यक्रम के लिए एटीपी ने बोली प्रक्रिया सोमवार से शुरू कर दी है और यह 29 जून तक चलेगी।

 

Created On :   9 Jun 2020 9:30 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story