बैडमिंटन : फ्रेंच ओपन के क्वार्टर फाइनल में हारीं सायना

Badminton: Saina loses in quarter-finals of French Open
बैडमिंटन : फ्रेंच ओपन के क्वार्टर फाइनल में हारीं सायना
बैडमिंटन : फ्रेंच ओपन के क्वार्टर फाइनल में हारीं सायना

पेरिस, 25 अक्टूबर (आईएएनएस)। भारत की अग्रणी महिला बैडमिंटन खिलाड़ी सायना नेहवाल शुक्रवार को बीडब्ल्यूएफ वर्ल्ड टूर सुपर 750 फ्रेंच ओपन टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा। सायना को क्वार्टर फाइनल मुकाबले में दक्षिण कोरिया की ऐन से यंग ने 22-20, 23-21 से हराया।

साइन और यंग का यह मुकाबला 49 मिनट चला। विश्व की नौवीं रैंक्ड खिलाड़ी सायना और 16वीं रैंक्ड यंग के बीच यह अब तक का पहला मुकाबला था। शुक्रवार को ही विश्व चैम्पियन पीवी सिंधु महिला एकल वर्ग में और सात्विकसाईराज रैंकीरेड्डी तथा चिराह शेट्टी पुरुष युगल वर्ग के क्वार्टर फाइनल में अपनी चुनौती पेश करेंगे।

 

Created On :   25 Oct 2019 7:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story