न्यूजीलैंड के बारक्ले बने ICC के नए चेयरमैन

Barclay of New Zealand becomes the new chairman of ICC
न्यूजीलैंड के बारक्ले बने ICC के नए चेयरमैन
न्यूजीलैंड के बारक्ले बने ICC के नए चेयरमैन
हाईलाइट
  • न्यूजीलैंड के बारक्ले बने आईसीसी के नए चेयरमैन

डिजिटल डेस्क, दुबई। आकलैंड के रहने वाले वकील और 2012 से न्यूजीलैंड क्रिकेट (एनजेडसी) के निदेशक ग्रैग बारक्ले को अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) का नया चेयरमैन नियुक्त किया गया है। ICC के अनुसार बारक्ले ने कहा, ICC के चेयरमैन पद पर चुने जाना मेरे लिए सम्मान की बात है। मैं अपने ICC के निदेशकों का इसके लिए शुक्रिया अदा करता हूं। मुझे उम्मीद है कि हम साथ में मिलकर अच्छा काम करेंगे और इस वैश्विक महामारी से मजबूत स्थिति में बाहर निकलेंगे।

बारक्ले ICC के चेयरमैन पद पर भारत के शशांक मनोहर का स्थान लेंगे जिन्होंने इस साल की शुरुआत में अपने पद से इस्तीफा दे दिया था। एनजेडसी में वह अपने पद से इस्तीफा देंगे। मनोहर के जाने के बाद इमरान ख्वाजा ने ICC के अंतरिम चेयरमैन का पद संभाला था।

विश्व कप 2015 के निदेशक रह चुके बारक्ले ने कहा, मैं अपने सदस्यों के साथ साझेदारी निभाते हुए कोर मार्केट में खेल को मजबूत करना चाहता हूं। मैं अपने पद को खेल के पहरेदार के रूप में गंभीरता से लूंगा और ICC के सभी 104 सदस्यों के लिए काम करूंगा।

Created On :   25 Nov 2020 7:01 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story