दो नई आईपीएल टीमें शामिल करने का बीसीसीआई एजीएम में होगा एजेंडा

BCCI AGM will have an agenda to induct two new IPL teams
दो नई आईपीएल टीमें शामिल करने का बीसीसीआई एजीएम में होगा एजेंडा
दो नई आईपीएल टीमें शामिल करने का बीसीसीआई एजीएम में होगा एजेंडा
हाईलाइट
  • दो नई आईपीएल टीमें शामिल करने का बीसीसीआई एजीएम में होगा एजेंडा

नई दिल्ली, 3 दिसंबर (आईएएनएस)। बीसीसीआई की 24 दिसंबर को होने वाली 89वीं वार्षिक आम बैठक (एजीएम) में दो नई आईपीएल टीमों को शामिल करने पर चर्चा की जाएगी। इस एजीएम के लिए नोटिस भेजा जा चुका है। आईपीएल में इस समय आठ टीमें खेलती हैं।

राज्य क्रिकेट संघों के प्रतिनिधियों को दो नई टीमों को आईपीएल में शामिल करने की मंजूरी देनी होगी।

बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने सभी राज्य ईकाइयों को एजीएम से संबंधित नोटिस भेज दिया है। नोटिस में हालांकि बैठक के वेन्यू के बारे में जानकारी नहीं दी गई है और कहा गया है इसके बारे में आने वाले समय मे जानकारी दे दी जाएगी।

बैठक में 23 मुद्दों पर चर्चा होगी जिसमें उपाध्यक्ष के चुनाव का मुद्दा भी शामिल है। यह पद महिम वर्मा के इस्तीफे के बाद खाली है।

इसके अलावा, आईपीएल की गर्वनिंग काउंसिल की जनरल बॉडी में दो प्रतिनिधियों का चुनाव, एथिक्स अधिकारी और लोकपाल की नियुक्ति, क्रिकेट समिति और स्टैंडिंग समिति, अंपायर समिति का गठन, लॉस एजेल्स-2028 में होने वाले ओलम्पिक खेलों में क्रिकेट को शामिल करने को लेकर बीसीसीआई का रुख, भारत के फ्यूचर टूर प्रोग्राम को अपडेट करने संबंधी मुद्दे शामिल हैं।

एकेयू-एसकेपी

Created On :   3 Dec 2020 8:30 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story