क्रिकेट: BCCI के लोकपाल डीके जैन का कार्यकाल एक साल बढ़ा

BCCI Lokpal DK Jains term extended by one year
क्रिकेट: BCCI के लोकपाल डीके जैन का कार्यकाल एक साल बढ़ा
क्रिकेट: BCCI के लोकपाल डीके जैन का कार्यकाल एक साल बढ़ा

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट के पूर्व न्यायाधीश और BCCI के नैतिक अधिकारी तथा लोकपाल डीके जैन के कार्यकाल में एक साल का विस्तार किया गया है। सुप्रीम कोर्ट ने फरवरी 2019 में जैन को BCCI के पहले लोकपाल के रूप में नियुक्त किया था। बाद में उन्हें नैतिक अधिकारी की भी अतिरिक्त जिम्मेदारी सौंपी गई थी। उनका कार्यकाल इस साल फरवरी के आखिरी सप्ताह में समाप्त हो गया था, लेकिन उनका अनुबंध पिछले हफ्ते ही बढ़ाया गया।

डीके जैन ने आईएएनएस से इसकी पुष्टि करते हुए कहा, हां, मेरा अनुबंध 12 महीने के लिए बढ़ा दिया गया है और मैंने पिछले सप्ताह ही दोबारा काम संभाल लिया। जैन ने 2019 में लोकेश राहुल और हार्दिक पांड्या के कॉफी विद करण विवाद की सुनवाई की थी। उन्होंने BCCI की क्रिकेट सलाह समिति (सीएसी) के पूर्व सदस्यों सचिन तेंदुलकर, अब BCCI अध्यक्ष सौरव गांगुली और वीवीएस लक्ष्मण से जुड़े हितों के टकराव मामले की सुनवाई भी की थी।

डीके जैन ने कहा कि कोविड-19 की स्थिति को देखते हुए वह ऑनलाइन सुनवाई करेंगे। उन्होंने कहा, इन दिनों ऑनलाइन सुनवाई आम है। इसलिए मुझे नहीं लगता कि इसमें कोई परेशानी होगी।

 

Created On :   16 Jun 2020 11:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story