क्राइस्टचर्च की पिच को लेकर बीसीसीआई का सवाल, पिच को पहचानिए?

BCCI question about Christchurch pitch, identify pitch?
क्राइस्टचर्च की पिच को लेकर बीसीसीआई का सवाल, पिच को पहचानिए?
क्राइस्टचर्च की पिच को लेकर बीसीसीआई का सवाल, पिच को पहचानिए?
हाईलाइट
  • क्राइस्टचर्च की पिच को लेकर बीसीसीआई का सवाल
  • पिच को पहचानिए?

क्राइस्टचर्च, 27 फरवरी (आईएएनएस)। बीसीसीआई ने हेग्ले ओवल मैदान पर भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले जाने वाले दूसरे टेस्ट से पहले गुरुवार को पिच को लेकर एक ट्वीट किया है जिसमें बोर्ड ने पिच पर शंका जाहिर की ही।

बीसीसीआई ने मैदान की फोटो ट्वीट करते हुए लिखा, पिच को पहचानिए?

यह इसलिए लिखा क्योंकि पिच पर बाकी के मैदान जैसी ही घास नजर आ रहा था और दोनों में अंतर करना मुश्किल है।

भारत को पहले टेस्ट में 10 विकेट से मात मिली थी और अब वह दूसरे टेस्ट में जीत हासिल कर सीरीज में बराबरी करने के इरादे से उतरेगी। इसी कारण भारतीय टीम पिच पर करीबी तौर पर नजरें बनाए रखेगी।

वेलिंग्टन की पिच भारतीय बल्लेबाज तेजी और उछाल के सामने संघर्ष करते दिखे थे। मयंक अग्रवाल को छोड़कर कोई और बल्लेबाज अर्धशतक नहीं जमा सका था। अजिंक्य रहाणे ने भी थोड़ी बहुत प्रतिस्पर्धा दिखाई थी, लेकिन वह अच्छी शुरुआत को बड़ी पारी में तब्दील नहीं कर पाए थे।

 

Created On :   27 Feb 2020 6:30 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story