- Dainik Bhaskar Hindi
- Sports
- Birmingham Test : England beat india by 31 runs, takes 1-0 lead
दैनिक भास्कर हिंदी: इंग्लैंड के खिलाफ पहला टेस्ट मैच हारी टीम इंडिया, कुरन बने ‘मैन ऑफ द मैच’

हाईलाइट
- बर्मिंघम टेस्ट में इंग्लैंड ने टीम इंडिया 31 रन से हरा दिया है।
- चौथे दिन टीम इंडिया महज 162 रन पर ऑलआउट हो गई।
- इंग्लिश बॉलर सैम कुरन को अपने हरफनमौला प्रदर्शन के चलते मैन ऑफ द मैच चुना गया।
डिजिटल डेस्क, बर्मिंघम। इंग्लैंड के खिलाफ बर्मिंघम के एजबेस्टन क्रिकेट ग्राउंड में खेला गया पहला टेस्ट टीम इंडिया हार गई है। इंग्लैंड टीम ने यह टेस्ट 31 रन से जीत लिया है। मैच के चौथे दिन टीम इंडिया अपने स्कोर में महज 52 रन और जोड़ सकी और 162 रन पर ऑलआउट हो गई। इंग्लिश बॉलर सैम कुरन को अपने हरफनमौला प्रदर्शन के चलते मैन ऑफ द मैच चुना गया।
चौथे दिन का खेल शुरू होते ही टीम इंडिया के बल्लेबाज एक के बाद एक पवेलियन लौट गए। तीसरे दिन के नाबाद बल्लेबाज दिनेश कार्तिक और विराट कोहली ज्यादा कुछ नहीं कर सके और क्रमश 20 और 51 रन बनाकर चलते बने। हार्दिक पंड्या (31) ने कुछ देर जरूर संघर्ष किया लेकिन यह नाकाफी रहा। इससे पहले तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने पांच विकेट पर 110 रन बनाए थे। कप्तान विराट कोहली 43 रन और विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक 18 रन बनाकर नाबाद थे। भारत को चौथे दिन टेस्ट जीतने के लिए 84 रन की जरूरत थी।
मैच के तीसरे दिन इंग्लैंड ने भारत के सामने 194 रनों का लक्ष्य रखा था। लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की दूसरी पारी में शुरुआत अच्छी नहीं रही। भारत के दोनों सलामी बल्लेबाज 22 रन के अंदर पवेलियन लौट गए। विजय ने 6 रन और धवन ने 13 रन बनाए। दोनों को तेज गेंदबाज ब्रॉड ने आउट किया। इसके बाद लोकेश राहुल भी 13 रन के व्यक्तिगत स्कोर पर आउट हो गए। उपकप्तान रहाणे दूसरी पारी में भी फेल रहे और दो रन बनाकर सैम कुरन के गेंद पर आउट हो गए। भारत ने अपने पांच विकेट 78 रन पर खो दिये थे। इसके बाद कोहली और कार्तिक ने पारी को संभालते हुए 34 रन की साझेदरी की और टीम इंडिया को 100 के पार पहुंचाया। चौथे दिन इन दोनों नाबाद बल्लेबाजों के आउट होते ही टीम बिखर गई और मुकाबला हार गई। इंग्लैंड की ओर से बेन स्टोक्स ने 4 विकेट झटके, वहीं ब्रॉड,एंडरसने ने 2-2 और राशिद, कुरन ने 1-1 विकेट हासिल किया।
सैम कुरन के 63 रन से हुई इंग्लैंड की वापसी
मैच के तीसरे दिन इंग्लैंड ने दूसरी पारी में एक विकेट के नुकसान पर 9 रन से आगे खेलना शुरु किया था। भारत के फिरकी गेंदबाज अश्विन ने दिन की पहली सफलता हासिल की। उन्होंने सलामी बल्लेबाज जेनिंग्स को आउट कर भारत को दूसरी सफलता दिलाई। इसके बाद इंग्लैंड के कप्तान भी कुछ खास नहीं कर सके। उन्हें 14 रन पर अश्विन ने अपना तीसरा शिकार बनाया। इंग्लैंड की टीम इससे उबर नहीं सकी। भारतीय तेज गेंदबाज इशांत शर्मा ने इसका जमकर फायदा उठाया। उन्होंने अपने कहर बरपाती गेंद से मेजबान टीम के चार विकेट गिरा दिये। एक वक्त इंग्लैंड ने अपने सात विकेट सिर्फ 87 रन पर खो दिये थे। हालांकि इसके बाद इंग्लैंड के हरफनमौला खिलाड़ी सैम कुरन ने आदिल रशीद के साथ मिलकर पारी को संभाला। रशीद ने उमेश यादव की गेंद पर आउट होने से पहले 16 रन बनाए। वहीं सैम कुरन आखिरी बल्लेबाज के रूप में 180 के स्कोर पर आउट हुए। उन्होंने आउट होने से पहले बेहतरीन 63 रनों का योगदान दिया और इंग्लैंड को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया।
दूसरे दिन भारत ने अपनी पहली पारी में बनाए थे 274 रन
दूसरे दिन इंग्लैंड की पहली पारी 285 रन पर सिमट गई थी। अंतिम विकेट मो. शमी ने लिया था। इसके जवाब में भारतीय टीम पहली पारी में 274 रन पर ऑल आउट हो गई थी। भारत की ओर से कप्तान विराट कोहली ने 149 रन और हार्दिक पंड्या ने 22 रन का महत्वपूर्ण योग दान दिया था। वहीं इंग्लैंड की ओर से सैम कुरन ने चार विकेट हासिल किये थे।
पहले दिन अश्विन ने झटके थे 4 विकेट, इंग्लैंड 285/9
मैच के पहले दिन भारत ने अश्विन के चार विकेट की बदौलत इंग्लैंड को 9 विकेट पर 285 रन ही बनाने दिये थे। भारत को पहली सफलता आर अश्विन ने दिलाई थी। अश्विन ने 13 रन पर खेल रहे ओपनर कुक को बोल्ड कर इंग्लैंड को पहला झटका दिया था। वहीं विकेटकीपर बल्लेबाज जोस बटलर बिना खाता खोले ही अश्विन की गेंद पर lbw करार दिए गए थे। इसके बाद अश्विन ने बेन स्टोक्स को 21 रन और ब्रॉड (1 रन) को आउट कर मैच में अपना चौथा विकेट लिया था।
टीमें :
भारत: मुरली विजय, शिखर धवन, केएल राहुल, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, दिनेश कार्तिक, हार्दिक पंड्या, आर अश्विन, उमेश यादव, मोहम्मद शमी, इशांत शर्मा
इंग्लैंड: एलेस्टर कुक, कीटन जेनिंग्स, जो रूट (कैप्टन), डेविड मलान, जॉनी बेयर्स्टो (विकेटकीपर), बेन स्टोक्स, जोस बटलर, सैम कुरैन, आदिल राशिद, स्टुअर्ट ब्रॉड, जेम्स एंडरसन
आईसेक्ट ग्रुप भोपाल: आईसेक्ट द्वारा ग्लोबल पर्सनल डेवलपमेंट विषय पर विशेष ट्रेनिंग सेशन आयोजित
डिजिटल डेस्क, भोपाल। आईसेक्ट के एचआर एवं लर्निंग एंड डेवलपमेंट डिपार्टमेंट द्वारा एम्पलॉइज के लिए ग्लोबल पर्सनल डेवलपमेंट पर एक विशेष ट्रेनिंग सेशन का आयोजन किया गया। इसमें यूनाइटेड किंगडम के कॉर्पोरेट इंटरनेशनल ट्रेनर जुबेर अली द्वारा प्रशिक्षण प्रदान किया गया। जिसमें उन्होंने प्रशिक्षणार्थियों को अपने अनुभवों, डेमोंस्ट्रेशन, वीडियो, स्लाइड शो के माध्यम से नई स्किल्स को प्राप्त करने और अपनी पर्सनेलिटी को बेहतर बनाने के तरीके बताए। साथ ही उन्होंने पर्सनेलिटी डेवलपमेंट और अपस्किलिंग के महत्व पर बात की और बताया कि करियर ग्रोथ के लिए यह कितना आवश्यक है। इस दौरान उन्होंने सफलता के लिए नौ सक्सेस मंत्र भी दिए। इस दौरान कार्यक्रम में एचआर कंसल्टेंट डी.सी मसूरकर और अल नूर ट्रस्ट के सदस्य उपस्थित रहे।
इस पहल पर बात करते हुए आईसेक्ट के निदेशक सिद्धार्थ चतुर्वेदी ने कहा कि आईसेक्ट कौशल विकास के महत्व को समझता है इसी कारण अपने एम्पलॉइज की अपस्किलिंग के लिए लगातार विभिन्न प्रशिक्षण सेशन का आयोजन करता है। इसी कड़ी में ग्लोबल पर्सनेल डेवलपमेंट पर यह ट्रेनिंग सेशन भी एक कदम है।
स्कोप कैम्पस: खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 की मशाल रैली भीमबेटका, ओबेदुल्लागंज, मंडीदीप, भोजपुर होते हुए पहुंची रबीन्द्रनाथ नाथ टैगोर विश्वविद्यालय और स्कोप कैम्पस
डिजिटल डेस्क, भोपाल। रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय और खेल एवं युवा कल्याण विभाग रायसेन के संयुक्त तत्वावधान में खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 की मशाल रैली आयोजित की गई। यह यात्रा होशंगाबाद से पर्वतारोही भगवान सिंह भीमबेटका लेकर पहुंचे। फिर भीमबेटका से रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय ने मशाल लेकर ओबेदुल्लागंज की ओर प्रस्थान किया। ओबेदुल्लागंज में रैली का स्वागत किया गया। साथ ही ओबेदुल्लागंज में मशाल यात्रा को विभिन्न स्थानों पर घुमाया गया। तत्पश्चात यात्रा ने मंडीदीप की ओर प्रस्थान किया। मंडीदीप में यात्रा का स्वागत माननीय श्री सुरेंद्र पटवा जी, भोजपुर विधायक ने किया। अपने वक्तव्य में उन्होंने खेलों को बढ़ावा देने के लिए मप्र सरकार द्वारा की जा रही पहलों की जानकारी दी और युवाओं को खेलों को जीवन में अपनाने के लिए प्रोत्साहित किया। इसके अलावा खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 में खिलाड़ियों को जीत के लिए शुभकामनाएं दीं। उन्होंने खेलों इंडिया यूथ गेम्स के आयोजन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मप्र के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के प्रयासों को रेखांकित किया।
साथ ही कार्यक्रम में रायसेन के डिस्ट्रिक्ट स्पोर्ट्स ऑफिसर श्री जलज चतुर्वेदी ने मंच से संबोधित करते हुए कहा कि खेलों को बढ़ावा देने के लिए सरकार की विभिन्न गतिविधियों पर प्रकाश डाला और खेलों इंडिया यूथ गेम्स के खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दीं। यहां से धावकों ने मशाल को संभाला और दौड़ते हुए भोजपुर मंदिर तक पहुंचे। मंदिर से फिर यात्रा रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय तक पहुंचती और यहां यात्रा का डीन एकेडमिक डॉ. संजीव गुप्ता द्वारा और उपकुलसचिव श्री समीर चौधरी, उपकुलसचिव अनिल तिवारी, उपकुलसचिव ऋत्विक चौबे और स्पोर्ट्स ऑफिसर सतीश अहिरवार द्वारा भव्य स्वागत किया जाता है। मशाल का विश्वविद्यालय में भी भ्रमण कराया गया। यहां से यात्रा स्कोप कैम्पस की ओर प्रस्थान करती है। स्कोप कैम्पस में स्कोप इंजीनियरिंग कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. डी.एस. राघव और सेक्ट कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. सत्येंद्र खरे ने स्वागत किया और संबोधित किया। यहां से मशाल को खेल एवं युवा कल्याण विभाग के उपसंचालक जोश चाको को सौंपा गया।
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: भारतीय क्रिकेट टीम में आरक्षण की रिपोर्ट पर कैफ का करारा जवाब
दैनिक भास्कर हिंदी: क्रिकेट की पिच से राजनीति के मैदान तक छाए इमरान खान
दैनिक भास्कर हिंदी: सहवाग-गंभीर DDCA क्रिकेट कमेटी में, हितों के टकराव को लेकर उठे सवाल
दैनिक भास्कर हिंदी: वर्ल्ड कप 2019 के बाद क्रिकेट को अलविदा कहेंगे शोएब मलिक