क्रिकेट: ब्रेट ली ने कहा, गेंदबाजों को लय हासिल करने में मुश्किल होगी

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। आ़स्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज ब्रेट ली का मानना है कि कोविड-19 महामारी के बाद क्रिकेट के फिर से बहाल होने के बाद गेंदबाजों को बल्लेबाजों के मुकाबले अपनी लय हासिल करने में मुश्किल होगी। ब्रेट ली ने क्रिकेट कनेक्टेड कार्यक्रम में कहा, मुझे लगता है कि यह बल्लेबाजों और गेंदबाजों, दोनों के लिए मुश्किल होगा। संभवत: गेंदबाजों को अपनी खोई हुई फॉर्म पाने के लिए थोड़ा लंबा समय लगेगा क्योंकि फिर से पूरी तरह से लय हासिल करने में आम तौर पर छह से आठ सप्ताह का समय लगता है।
उन्होंने कहा, आप चाहे वनडे क्रिकेट खेल रहे हो या फिर टेस्ट क्रिकेट, अच्छी तरह ये लय हासिल करने में आठ सप्ताह का समय तो लगता ही है और गेंदबाजी में पूरी तरह से फिटनेस में आने के लिए भी। इसलिए गेंदबाजों के लिए यह थोड़ा मुश्किल होगा।
Created On :   27 May 2020 1:30 PM IST