- Dainik Bhaskar Hindi
- Sports
- Britain's star tennis player Emma Radukanu lost to Jinyu
ऑस्ट्रिया लेडीज लिंज: ब्रिटेन की स्टार टेनिस खिलाड़ी एम्मा रादुकानु जिन्यू से हारी

हाईलाइट
- यूएस ओपन चैंपियन एम्मा राडुकानू का खराब प्रदर्शन जारी
डिजिटल डेस्क,लिंज (ऑस्ट्रिया)। ग्रेट ब्रिटेन की नई टेनिस स्टार और यूएस ओपन चैंपियन एम्मा राडुकानू का खराब प्रदर्शन जारी रहा और अपर ऑस्ट्रिया लेडीज लिंज के दूसरे दौर में 18 साल चीन की क्वालीफायर वांग जिन्यू से 6-1, 6-7(0), 7-5 से हार गईं।
जिन्यू ने मंगलवार को बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए नंबर 1 वरीयता प्राप्त रादुकानु को हराकर अपनी पहली शीर्ष-20 जीत हासिल की, जबकि रोमानिया की दूसरी वरीयता प्राप्त सिमोना हालेप ने बेलारूस की अलियाक्संद्रा सासनोविच पर जीत दर्ज कर क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई।
वर्ल्ड नंबर 106 वांग को हालिया ग्रैंड स्लैम चैंपियन को हराने के लिए 2 घंटे और 36 मिनट का समय लगा।
वांग ने कहा, यहां जीतकर अच्छा महसूस कर रही हूं। साथ ही यहां मेरी पहली जीत है, वास्तव में मुझे ऐसे टूर्नामेंट में खेलने से आनंद मिलता है।
(आईएएनएस)
भोपाल: सीआरपीएफ की 93 महिला पुलिसकर्मियों की बुलेट यात्रा का रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय में हुआ आगमन
डिजिटल डेस्क, भोपाल। इंडिया गेट से जगदलपुर के लिए 1848 किमी की लंबी बुलेट यात्रा पर निकलीं सीआरपीएफ की 93 महिला पुलिसकर्मियों का रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई ने विश्वविद्यालय परिसर में आगमन पर भव्य स्वागत किया। लगभग 300 स्वयंसेवकों तथा स्टाफ सदस्यों ने गुलाब की पंखुड़ियों से पुष्प वर्षा करते हुए स्वागत किया। वहीं उनके स्वागत में एन एस एस की करतल ध्वनि से पूरा विश्वविद्यालय परिसर गुंजायमान हो उठा। इस ऐतिहासिक बाइक रैली में शामिल सभी सैन्यकर्मियों का स्वागत विश्वविद्यालय के डीन ऑफ एकेडमिक डॉ संजीव गुप्ता, डिप्टी रजिस्ट्रार श्री ऋत्विक चौबे, कार्यक्रम अधिकारी श्री गब्बर सिंह व डॉ रेखा गुप्ता तथा एएनओ श्री मनोज ने विश्वविद्यालय की तरफ से उपहार व स्मृतिचिन्ह भेंट कर किया। कार्यक्रम की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए डिप्टी कमांडेंट श्री रवीन्द्र धारीवाल व यात्रा प्रभारी श्री उमाकांत ने विश्वविद्यालय परिवार का आभार किया। इस अवसर पर लगभग 200 छात्र छात्राएं, स्वयंसेवक व एनसीसी कैडेट्स समस्त स्टाफ के साथ स्वागत में रहे मौजूद।