ब्रॉड ने नॉटिंघमशायर के साथ बढ़ाया करार

By - Bhaskar Hindi |28 Feb 2020 4:43 AM IST
ब्रॉड ने नॉटिंघमशायर के साथ बढ़ाया करार
हाईलाइट
- ब्रॉड ने नॉटिंघमशायर के साथ बढ़ाया करार
लंदन, 27 फरवरी (आईएएनएस)। इंग्लैंड के तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड ने इंग्लिश काउंटी नॉटिंघमशायर के साथ अपने करार को दो साल का विस्तार दिया है। नए करार के तहत ब्रॉड क्लब के साथ अपना 13वां और 14वां सीजन खेलेंगे।
एक आधिकारिक बयान में ब्रॉड ने कहा, मैं जब भी ट्रेंट ब्रिज में उतरता हूं, मुझे ऐसा लगता है कि मैं तीन-चार साल के बच्चे की तरह पहली बार उतर रहा हूं। मैं नॉटिंघम को पसंद करता हूं। मुझे क्लब के साथ खेलना पसंद है। मैं किसी और काउंटी से खेलने के बारे में नहीं सोच सकता।
Created On :   27 Feb 2020 4:30 PM IST
Tags
Next Story