कल्टस्पोर्ट के ब्रांड एम्बेसेडर बने बुमराह

Bumrah became the brand ambassador of CultSport
कल्टस्पोर्ट के ब्रांड एम्बेसेडर बने बुमराह
कल्टस्पोर्ट के ब्रांड एम्बेसेडर बने बुमराह

नई दिल्ली, 9 अक्टूबर (आईएएनएस)। दुनिया के नंबर एक वनडे तेज गेंदबाज भारत के जसप्रीत बुमराह को हेल्थ और वेलनेस स्टार्टअप क्यूर डॉट फिट ने अपने खेल सामान के ब्रांड कल्टस्पोर्ट का ब्रांड एम्बेसेडर नियुक्त किया है।

बुमराह ने कल्टरस्पोर्ट का ब्रांड एम्बेसेडर नियुक्त किए जाने पर खुशी जताई और कहा कि वह इस ब्रांड के साथ जुड़ने को लेकर उत्साहित हैं।

बुमराह ने कहा, मैं हमेशा अपनी फिटनेस को प्राथमिकता देता हूं। इस तरह के ब्रांड से जुड़कर मैं काफी उत्साहित हूं, जो मेरे और आपके जैसे प्रतिदिन सक्रिय रहने वाले खिलाड़ियों के लिए खेलों का बेहतरीन साजोसामान बनाते हैं।

कल्टस्पोर्ट के प्रमुख गौतम कोटमराजू ने कहा, बुमराह के साथ एक नई यात्रा की शुरुआत करके हम बेहद खुश हैं। बुमराह हमारे लिए स्वाभाविक विकल्प था क्योंकि वह प्रदर्शन और परफेक्शन का संगम है और हमारा ब्रांड भी इसी में विश्वास रखता है।

बुमराह कमर के निचले हिस्से में लगी चोट पर विशेषज्ञ डॉक्टरों की सलाह लेने के लिए इस समय इंग्लैंड में हैं। चोट के चलते ही वह दक्षिण अफ्रीका के साथ जारी तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में नहीं खेल रहे हैं।

Created On :   9 Oct 2019 5:30 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story