तारीफ: बिशप ने कहा, बुमराह पूरी तरह से अलग तरह के गेंदबाज
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। वेस्टइंडीज के पूर्व तेज गेंदबाज इयान बिशप ने भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की तारीफ करते हुए उन्हें एक प्रतिभाशाली खिलाड़ी बताया है। बिशप का मानना है कि बुमराह पूरी तरह से अलग तरह के गेंदबाज हैं।
बिशप ने क्रिकब्ज से कहा, खेल के इतिहास के साथ तेज गेंदबाजों के बारे में मेरा यही मानना था कि जिनका लंबा और प्रवाहमय रनअप हो, जैसे वेस हॉल, सर रिचर्ड हैडली, डेनिस लिली, मार्शल और होल्डिंग का। जसप्रीत उसके ठीक विपरीत थे। उनका रनअप छोटा था और उसमें प्रवाह नहीं था।
उन्होंने कहा, मैं आज तक हैरान हूं कि उनकी गेंदों में तेजी कहां से आती है और वह बेहद कुशल गेंदबाज हैं। उदाहरण के लिए, जिस तरह से उसने कैरेबियाई मैदानों पर गेंद स्विंग कराई, वह जिस तेज गति से गेंद करते हैं और तब भी उस पर नियंत्रण बनाए रखते हैं। बिशप ने साथ ही कहा, वह बेहद प्रतिभाशाली खिलाड़ी हैं। अगर वह फिट बने रहते हैं, फिर तो वह एक संपूर्ण गेंदबाज हैं।
Created On :   27 May 2020 4:30 PM IST