अपने खिलाड़ियों को वित्तीय मदद मुहैया कराएगा सीएबीडी

CABD will provide financial assistance to its players
अपने खिलाड़ियों को वित्तीय मदद मुहैया कराएगा सीएबीडी
अपने खिलाड़ियों को वित्तीय मदद मुहैया कराएगा सीएबीडी

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दिल्ली ब्लाइंड क्रिकेट संघ (सीएबीडी) ने कोविड-19 महामारी के बीच राष्ट्रीय क्रिकेट टूर्नामेंट-नागेश ट्रॉफी में भाग लेने वाले दूसरे डिवीजन के प्रत्येक पुरुष खिलाड़ियों को 500-500 रुपये वित्तीय मदद के रूप में देने का फैसला किया है। संघ पुरुष खिलाड़ियों के अलावा समर्थनम महिला राष्ट्रीय क्रिकेट टूर्नामेंट में भाग लेने वाली महिला खिलाड़ियों को भी इतने ही राशि वित्तीय मुहैया कराएगा।

यह फैसला सीएबीडी की कार्यकारी परिषद की बैठक के बाद लिया गया। सीएबीडी के अध्यक्ष योगेश तनेजा ने कहा, यह बहुत बड़ी राशि नहीं है, लेकिन हम एक शुरुआत करना चाहते हैं, ताकि मास्क और सैनिटाइजर जैसी मूलभूत चीजें खरीदने में उन्हें मदद मिल सके। सीएबीडी ने साथ ही कहा कि क्रिकेटरों के लिए यह एक मुश्किल समय है और निजी क्षेत्र को भी संकट की इस घड़ी में ऐसे क्रिकेटरों की मदद करनी चाहिए।

 

Created On :   30 May 2020 5:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story