- Dainik Bhaskar Hindi
- Sports
- Captain virat kohli rejected a deal of crores
दैनिक भास्कर हिंदी: कप्तान कोहली ने ठुकराई करोड़ों की डील, जानिए वजह

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली देश के मौजूदा फिटनेस आइकॉन में से एक हैं। अपनी इस जिम्मेदारी को बखूबी समझते हुए कोहली ने एक सॉफ्ट ड्रिंक कंपनी की तरफ से दी जा रही करोड़ों की डील को ठुकरा दिया है। उन्होंने इस डील को ठुकराने की वजह बताते हुए कहा कि, मैं सिर्फ उसी चीज का प्रचार करता हूं, जिसे मैं खुद के इस्तेमाल में लाता हूं।
गौरतलब है कि विराट अपनी फिटनेस को लेकर हमेशा ही सचेत रहते हैं। इसके लिए कोहली रेगुलर एक्सरसाइज के साथ-साथ, अपनी डाइट का भी काफी ख्याल रखते हैं। हाल ही में हुए एक फिटनेस टेस्ट के दौरान विराट कोहली ने सबसे अधिक 21 अंक हासिल किए थे। कोहली रोजाना जिम भी करते हैं। विराट ने अपने इस फैसले की वजह बताते हुए कहा कि वो सेहत और फिटनेस से लिहाज से खुद सॉफ्ट ड्रिंक्स नहीं पीते हैं, इसलिए वह इसका प्रचार करना भी गलत समझते हैं।
इसी साल जून 2017 में कोहली ने कोका-कोला कंपनी के साथ हुए अपने करार को आगे बढ़ाने से इनकार कर दिया था। उस समय विराट ने करार को आगे न बढ़ाने का कारण बताते हुए कहा था, 'जिस वक्त मैंने ये करार साइन किया था, उस समय फिटनेस मेरी प्राथमिकता नहीं थी लेकिन अब है, इसलिए अब मैं ये करार आगे नहीं बढ़ाना चाहता हूं।'
गणतंत्र दिवस : स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन में मनाया गया गणतंत्र दिवस समारोह
डिजिटल डेस्क, भोपाल। स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में 74वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. डी.एस. राघव निदेशक, स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन उपस्थित थे। गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में डॉ. सत्येंद्र खरे, सेक्ट कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल एजुकेशन के प्रिंसिपल, डॉ. नीलम सिंह, सेक्ट कॉलेज ऑफ बीएड की प्रिंसिपल और डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी, स्कोप पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल की प्रिंसिपल विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुएl कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. डी.एस.राघव ने झन्डा फंहराया गया तथा विद्यालय के छात्र छात्राओं ने अनुशासन एवं कौशल का परिचय देते हुए आकर्षक परेड की प्रस्तुति दीl विद्यालय के बच्चों द्वारा शारीरिक व्यायाम के महत्व को प्रकट करते हुए मनमोहक पीटी प्रस्तुत की गई l
स्कोप इंजीनियरिंग कॉलेज, बी.एड कॉलेज, स्कोप प्रोफेशनल कॉलेज तथा स्कोप स्कूल के विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय एकता अखंडता एवं देश प्रेम से ओतप्रोत प्रस्तुतियां दीl कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण उरी हमले पर आधारित नृत्य नाटिका तथा रानी लक्ष्मीबाई के स्वतंत्रता संग्राम में योगदान को चित्रित करता हुआ नृत्य गीत था। मुख्य अतिथि डॉ डीएस राघव ने अपने संबोधन में कहा कि हम अपने कर्तव्यों का निर्वाहन ईमानदारी एवं पूर्ण निष्ठा के साथ करते हैं तो यही आज के समय में हमारी सच्ची देश सेवा है। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की प्राचार्या डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी ने सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कार्यक्रम की आयोजन समिति के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हम अपने उद्देश्य के प्रति ईमानदार रहेंगे और उसके प्रति पूर्ण कर्तव्यनिष्ठा से कार्य करेंगेl
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: अच्छी फिटनेस के लिए सारी सीमाएं लांघनी पड़ती हैं : विराट कोहली
दैनिक भास्कर हिंदी: बतौर कप्तान धोनी कभी नहीं कर पाए ये काम, रैना-कोहली ने कर दिखाया
दैनिक भास्कर हिंदी: कोहली ने इंटरनेशनल क्रिकेट में पूरे किए 15 हजार रन, दिग्गजों को पछाड़ा
दैनिक भास्कर हिंदी: कोहली ने जड़ा करियर का 30वां शतक, 5वें वनडे में बने ये 5 रिकॉर्ड