क्रिकेट कमेंट: डीन एल्गर ने कहा, नौकरी के इंटरव्यू की तरह नहीं हैं कप्तानी

Captaincy is not like job interview: Dean Elgar
क्रिकेट कमेंट: डीन एल्गर ने कहा, नौकरी के इंटरव्यू की तरह नहीं हैं कप्तानी
क्रिकेट कमेंट: डीन एल्गर ने कहा, नौकरी के इंटरव्यू की तरह नहीं हैं कप्तानी

डिजिटल डेस्क, केपटाउन। दक्षिण अफ्रीका के अनुभवी खिलाड़ी डीन एल्गर का मानना है कि कप्तानी देने का फैसला शीर्ष नेतृत्व द्वारा लिया जाता है और यह नौकरी के इंटरव्यू की तरह नहीं है कि इसके लिए खिलाड़ियों को अर्जी देनी होगी। दक्षिण अफ्रीका टेस्ट टीम के कप्तान का पद फाफ डु प्लेसिस के इस्तीफा देने के बाद से खाली पड़ा है और इस पद के लिए कई खिलाड़ी लाइन में हैं।

एडिन मार्कराम और केशव महाराज ने इस रेस में आपने आप को शामिल किया है, लेकिन एल्गर को लगता है कि लोगों को इस दबाव वाले पद के लिए खुद से हाथ खड़े नहीं करने चाहिए। एल्गर ने वेबसाइट ईएसपीएनक्रिकइंफो से कहा, कप्तानी ऐसे नहीं है कि आप नौकरी के इंटरव्यू के लिए जा रहे हो जहां आपके हाथ में सीवी हो।

उन्होंने कहा, आप इसके लिए हाथ नहीं उठाते। यह किसी और द्वारा तय किया जाता है और वही लोग सोचते हैं कि इसके लिए कौन सबसे उपयुक्त व्यक्ति है। खिलाड़ियों में आत्मविश्वास होना अच्छा है लेकिन जब आप ऐसा करते हो तो आप अपने आप क अलग स्थिति में ला देते हो।

 

Created On :   4 Jun 2020 3:31 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story