- Dainik Bhaskar Hindi
- Sports
- Century: Rohit sharma creates world record in ICC world cup 2019
दैनिक भास्कर हिंदी: पांच शतक मारकर रोहित शर्मा ने वर्ल्ड कप में बना दिए कई रिकॉर्ड
हाईलाइट
- संगकारा को भी छोड़ दिया पीछे
- सचिन तेंदुलकर की बराबरी की
- इस वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा शतक बनाए
डिजिटल डेस्क, लीड्स। भारतीय क्रिकेट टीम के बेहतरीन बल्लेबाज रोहित शर्मा ने एक नया रिकॉर्ड कायम कर दिया है। शनिवार को श्रीलंका के साथ हुए वर्ल्ड कप के 44वें मैच में रोहित ने अपना पांचवा शतक जड़ा, जिसके साथ वो वर्ल्ड कप 2019 में सबसे ज्यादा शतक जड़ने वाले पहले क्रिकेटर बन गए हैं।
श्रीलंका के पूर्व बल्लेबाज कुमार संगकारा के रिकॉर्ड को तोड़ते हुए रोहित ने नया रिकॉर्ड बनाया है। रोहित से पहले 2015 ने संगकारा वर्ल्ड कप में 4 शतक मारने का रिकॉर्ड बनाया था, जिसे रोहित ने 2019 के वर्ल्ड कप में तोड़ दिया है।
रोहित ने किस-किस मैच में मारे शतक
रोहित इस वर्ल्ड कप में पाकिस्तान, इंग्लैंड, बांग्लादेश और श्रीलंका के खिलाफ शतक जड़ चुके हैं। रोहित ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 122, पाकिस्तान के खिलाफ 140, इंग्लैंड के खिलाफ 102, बांग्लादेश के खिलाफ 104 और श्रीलंका के खिलाफ 103 रन बनाए।
एक और रिकॉर्ड किया अपने नाम
श्रीलंका के खिलाफ मैच में लगाए शतक के साथ रोहित शर्मा की वर्ल्ड कप में 6 सेंचुरी हो गई है। रोहित ने सचिन के वर्ल्ड कप में 6 शतक के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है। अब वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा शतक जड़ने का रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर और रोहित शर्मा के नाम हैं। रोहित दुनिया के ऐसे पहले बल्लेबाज भी बन गए हैं, जिन्होंने वर्ल्ड कप में 3 शतक लक्ष्य का पीछा करते लगाए हैं।
एक वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा शतक
5 शतक- रोहित शर्मा (वर्ल्ड कप 2019)
4 शतक- कुमार संगकारा (वर्ल्ड कप 2015)
संगकारा के एक रिकॉर्ड में पीछे
रोहित शर्मा ने मौजूदा वर्ल्ड कप में अब तक लगातार 3 शतक लगाए हैं, लगातार सर्वाधिक शतकों के मामले में अब वह कुमार संगकारा से महज एक शतक दूर हैं।
वर्ल्ड में लगातार सबसे ज्यादा शतक
4 शतक - कुमार संगकारा, 2015 में
3* शतक - रोहित शर्मा, 2019 में
2 शतक - 12 अन्य खिलाड़ियों ने
वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा शतक
6- रोहित शर्मा (16 पारियों में)
6- सचिन तेंदुलकर (44 पारियों में)
5- रिकी पोंटिंग (42 पारियों में)
5- कुमार संगकारा (35 पारियों में)
रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय: वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट टूर्नामेंट का पहला मैच रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय ने 4 रनों से जीत लिया
डिजिटल डेस्क, भोपाल। रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय के स्पोर्ट ऑफिसर श्री सतीश अहिरवार ने बताया कि राजस्थान के सीकर में वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट टूर्नामेंट का आज पहला मैच आरएनटीयू ने 4 रनों से जीत लिया। आज आरएनटीयू विरुद्ध जीवाजी यूनिवर्सिटी ग्वालियर के मध्य मुकाबला हुआ। आरएनटीयू ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। आरएनटीयू के बल्लेबाज अनुज ने 24 बॉल पर 20 रन, सागर ने 12 गेंद पर 17 रन और नवीन ने 17 गेंद पर 23 रन की मदद से 17 ओवर में 95 रन का लक्ष्य रखा। लक्ष्य का पीछा करने उतरी जीवाजी यूनिवर्सिटी की टीम निर्धारित 20 ओवर में 91 रन ही बना सकी। आरएनटीयू के गेंदबाज दीपक चौहान ने 4 ओवर में 14 रन देकर 3 विकेट, संजय मानिक ने 4 ओवर में 15 रन देकर 2 विकेट और विशाल ने 3 ओवर में 27 रन देकर 2 विकेट झटके। मैन ऑफ द मैच आरएनटीयू के दीपक चौहान को दिया गया। आरएनटीयू के टीम के कोच नितिन धवन और मैनेजर राहुल शिंदे की अगुवाई में टीम अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन कर रही है।
विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. ब्रह्म प्रकाश पेठिया, कुलसचिव डॉ. विजय सिंह ने खिलाड़ियों को जीत की बधाई और अगले मैच की शुभकामनाएं दीं।
आईसेक्ट ग्रुप भोपाल: आईसेक्ट द्वारा ग्लोबल पर्सनल डेवलपमेंट विषय पर विशेष ट्रेनिंग सेशन आयोजित
डिजिटल डेस्क, भोपाल। आईसेक्ट के एचआर एवं लर्निंग एंड डेवलपमेंट डिपार्टमेंट द्वारा एम्पलॉइज के लिए ग्लोबल पर्सनल डेवलपमेंट पर एक विशेष ट्रेनिंग सेशन का आयोजन किया गया। इसमें यूनाइटेड किंगडम के कॉर्पोरेट इंटरनेशनल ट्रेनर जुबेर अली द्वारा प्रशिक्षण प्रदान किया गया। जिसमें उन्होंने प्रशिक्षणार्थियों को अपने अनुभवों, डेमोंस्ट्रेशन, वीडियो, स्लाइड शो के माध्यम से नई स्किल्स को प्राप्त करने और अपनी पर्सनेलिटी को बेहतर बनाने के तरीके बताए। साथ ही उन्होंने पर्सनेलिटी डेवलपमेंट और अपस्किलिंग के महत्व पर बात की और बताया कि करियर ग्रोथ के लिए यह कितना आवश्यक है। इस दौरान उन्होंने सफलता के लिए नौ सक्सेस मंत्र भी दिए। इस दौरान कार्यक्रम में एचआर कंसल्टेंट डी.सी मसूरकर और अल नूर ट्रस्ट के सदस्य उपस्थित रहे।
इस पहल पर बात करते हुए आईसेक्ट के निदेशक सिद्धार्थ चतुर्वेदी ने कहा कि आईसेक्ट कौशल विकास के महत्व को समझता है इसी कारण अपने एम्पलॉइज की अपस्किलिंग के लिए लगातार विभिन्न प्रशिक्षण सेशन का आयोजन करता है। इसी कड़ी में ग्लोबल पर्सनेल डेवलपमेंट पर यह ट्रेनिंग सेशन भी एक कदम है।
स्कोप कैम्पस: खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 की मशाल रैली भीमबेटका, ओबेदुल्लागंज, मंडीदीप, भोजपुर होते हुए पहुंची रबीन्द्रनाथ नाथ टैगोर विश्वविद्यालय और स्कोप कैम्पस
डिजिटल डेस्क, भोपाल। रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय और खेल एवं युवा कल्याण विभाग रायसेन के संयुक्त तत्वावधान में खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 की मशाल रैली आयोजित की गई। यह यात्रा होशंगाबाद से पर्वतारोही भगवान सिंह भीमबेटका लेकर पहुंचे। फिर भीमबेटका से रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय ने मशाल लेकर ओबेदुल्लागंज की ओर प्रस्थान किया। ओबेदुल्लागंज में रैली का स्वागत किया गया। साथ ही ओबेदुल्लागंज में मशाल यात्रा को विभिन्न स्थानों पर घुमाया गया। तत्पश्चात यात्रा ने मंडीदीप की ओर प्रस्थान किया। मंडीदीप में यात्रा का स्वागत माननीय श्री सुरेंद्र पटवा जी, भोजपुर विधायक ने किया। अपने वक्तव्य में उन्होंने खेलों को बढ़ावा देने के लिए मप्र सरकार द्वारा की जा रही पहलों की जानकारी दी और युवाओं को खेलों को जीवन में अपनाने के लिए प्रोत्साहित किया। इसके अलावा खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 में खिलाड़ियों को जीत के लिए शुभकामनाएं दीं। उन्होंने खेलों इंडिया यूथ गेम्स के आयोजन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मप्र के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के प्रयासों को रेखांकित किया।
साथ ही कार्यक्रम में रायसेन के डिस्ट्रिक्ट स्पोर्ट्स ऑफिसर श्री जलज चतुर्वेदी ने मंच से संबोधित करते हुए कहा कि खेलों को बढ़ावा देने के लिए सरकार की विभिन्न गतिविधियों पर प्रकाश डाला और खेलों इंडिया यूथ गेम्स के खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दीं। यहां से धावकों ने मशाल को संभाला और दौड़ते हुए भोजपुर मंदिर तक पहुंचे। मंदिर से फिर यात्रा रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय तक पहुंचती और यहां यात्रा का डीन एकेडमिक डॉ. संजीव गुप्ता द्वारा और उपकुलसचिव श्री समीर चौधरी, उपकुलसचिव अनिल तिवारी, उपकुलसचिव ऋत्विक चौबे और स्पोर्ट्स ऑफिसर सतीश अहिरवार द्वारा भव्य स्वागत किया जाता है। मशाल का विश्वविद्यालय में भी भ्रमण कराया गया। यहां से यात्रा स्कोप कैम्पस की ओर प्रस्थान करती है। स्कोप कैम्पस में स्कोप इंजीनियरिंग कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. डी.एस. राघव और सेक्ट कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. सत्येंद्र खरे ने स्वागत किया और संबोधित किया। यहां से मशाल को खेल एवं युवा कल्याण विभाग के उपसंचालक जोश चाको को सौंपा गया।
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: रोहित ने तोड़ा गांगुली का रिकॉर्ड, वर्ल्डकप में 4 शतक लगाने वाले पहले भारतीय
दैनिक भास्कर हिंदी: आउट दिए जाने पर रोहित नाराज, फोटो के साथ पोस्ट की फेस पाल्म इमोजी
दैनिक भास्कर हिंदी: World cup 2019: शतक के मामलों में तीसरे नंबर पर पहुंचे रोहित शर्मा, गांगुली को पछाड़ा
दैनिक भास्कर हिंदी: World Cup 2019: भारत ने साउथ अफ्रीका को 6 विकेट से हराया, रोहित शर्मा ने जड़ा शतक
दैनिक भास्कर हिंदी: मुंबई इंडियंस IPL इतिहास की सबसे सफल टीम बनी, रोहित ने धोनी को पीछे छोड़ा