भारत-चीन तनाव पर ट्वीट करने वाले चेन्नई सुपर किंग्स के डॉक्टर निलंबित

Chennai Super Kings doctors tweeting on India-China tension suspended
भारत-चीन तनाव पर ट्वीट करने वाले चेन्नई सुपर किंग्स के डॉक्टर निलंबित
भारत-चीन तनाव पर ट्वीट करने वाले चेन्नई सुपर किंग्स के डॉक्टर निलंबित

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) फ्रेंचाइजी चेन्नई सुपर किंग्स ने गलवान वैली में चीन के साथ हिंसक झड़प पर ट्वीट करने वाले अपने टीम के डॉक्टर को निलंबित कर दिया है। चेन्नई सुपर किंग्स के डॉक्टर मधु थोट्टाप्पिलील ने मंगलवार को अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से कथिततौर पर एक ट्वीट किया था, जिसमें उन्होंने लिखा था, मैं ये देखने के लिए उत्सुक हूं कि शहीद सैनिकों के ताबूत पीएम केयर्स फंड के स्टिकर के साथ आएंगे।

चेन्नई सुपर किंग्स ने बाद में ट्वीट कर कहा कि डॉक्टर के उस ट्वीट के लिए उन्हें निलंबित कर दिया गया है। चेन्नई सुपर किंग्स ने कहा, चेन्नई सुपर किंग्स प्रबंधन को डॉ मधु के व्यक्तिगत ट्वीट की जानकारी नहीं थी। उन्हें टीम के डॉक्टर पद से निलंबित कर दिया गया है। टीम ने कहा, चेन्नई सुपर किंग्स को उनके ट्वीट पर पछतावा है जो प्रबंधन की जानकारी के बिना और खराब स्वाद में था। भारतीय सेना के मुताबिक, पूर्वी लद्दाख में सोमवार रात को चीन की पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (पीएलए) और भारतीय सेना के बीच हिंसक झड़प में 20 भारतीय जवान शहीद हो गए।

 

Created On :   17 Jun 2020 5:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story