आईएसएल में फीफा नियमों के मुताबिक कूलिंग ब्रेक लाया गया

Cooling brake brought in ISL according to FIFA rules
आईएसएल में फीफा नियमों के मुताबिक कूलिंग ब्रेक लाया गया
आईएसएल में फीफा नियमों के मुताबिक कूलिंग ब्रेक लाया गया

डिजिटल डेस्क, कोच्चि। इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के छठे संस्करण में हमें कूलिंग ब्रेक देखने को मिलेगा।टूर्नामेंट में पहली बार लाई जा रही यह चीज फुटबाल के लिए बनाए फीफा के नियमों के अनुसार है।कूलिंग ब्रेक मैच के दानों हाफ में 90 सेकेंड से तीन मिनट का हो सकता है।

यह मैच के आयोजन स्थल के वातावरण पर निर्भर करेगा।ब्रेक का निर्णय मैच रैफरी से सलाह लेने के बाद मैच के अधिकारी लेंगे।आईएसएल के नए सीजन का आगाज रविवार को यहां होगा। पहले मैच में मेजबान टीम केरला ब्लास्टर्स का सामना दो बार की चैम्पियन एटीके से होगा।मौजूदा चैम्पियन बेंगलुरू एफसी इस बार भी खिताब की प्रबल दावेदार मानी जा रही है।

 

Created On :   20 Oct 2019 3:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story