हकीमी के साथ पूर्णकालिक करार को कृतसंकल्प है डार्टमंड

Dartmond is committed to a full-time deal with Hakimi
हकीमी के साथ पूर्णकालिक करार को कृतसंकल्प है डार्टमंड
हकीमी के साथ पूर्णकालिक करार को कृतसंकल्प है डार्टमंड

बर्लिन, 3 अक्टूबर (आईएएनएस)। जर्मन लीग क्लब बोरूसिया डार्टमंड के सीईओ हैंस जोएकिम वाटके 20 साल के मोरक्को के खिलाड़ी अचराफ हकीमी के साथ पूर्णकालिक करार के लिए जल्द ही मेड्रिड की यात्रा करने वाले हैं।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक हैंस ने इस बात की पुष्टि की है कि वह इस डिफेंडर, मिडफील्डर एवं विंगर को रियल मेड्रिड से खरीदना चाहते हैं। हकीमी अभी लोन पर डार्टमंड के लिए खेल रहे हैं। मूल रूप से वह रियल मेड्रिड के खिलाड़ी हैं।

हकीमी ने चैम्पियंस लीग मुकाबले में डार्टमंड के लिए स्लाविया प्राग के खिलाफ दो गोल किए थे। हैंस ने कहा है कि हकीमी उनके क्लब के एक अहम सदस्य बन चुके हैं और इसी कारण उनका क्लब हकीमी के साथ पूर्णकालिक करार को कृतसंकल्प है।

मेड्रिड के लिए 18 मैच खेल चुके हकीमी इस क्लब के लिए चैम्पियंस लीग जीता है। वह चैम्पियंस लीग जीतने वाले मोरक्को के पहले खिलाड़ी हैं। साथ ही वह पहले ऐसे मोरक्कन हैं, जो रियल के लिए खेल रहे हैं।

अब वह चैम्पियंस लीग मुकाबले में दो गोल करने वाले मोरक्को के पहले खिलाड़ी बन गए हैं।

Created On :   3 Oct 2019 3:30 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story