डेविस कप : सिलिक, गोजो ने भारत को दी हार

Davis Cup: Cilic, Gozo defeated India
डेविस कप : सिलिक, गोजो ने भारत को दी हार
डेविस कप : सिलिक, गोजो ने भारत को दी हार
हाईलाइट
  • डेविस कप : सिलिक
  • गोजो ने भारत को दी हार

डिजिटल डेस्क, जाग्रेब (क्रोएशिया)। क्रोएशिया ने भारत को डेविस कप वर्ल्ड ग्रुप क्वालीफायर के पहले दिन दोनों एकल मुकाबले में मात दे 2-0 की बढ़त ले ली है। भारत की तरफ से रामकुमार रामनाथन और प्रजनेश गुणनेस्वेरन दोनों अपने-अपने मैच हार गए। क्रोएशिया की तरफ से पूर्व अमेरिकी ओपन चैम्पियन मारिन सिलिक और पदार्पण कर रहे बोर्ना गोजो ने जीत हासिल की। गोजो ने शुक्रवार को खेले गए पहले एकल मैच में प्रजनेश को 3-6, 6-4, 6-2 से हरा दिया।

दूसरे सेट के पहले गेम में गोजो ने सर्विस ब्रेक की और यहां से वह मैच में अपना संतुलन बनाए रखने में सफल रहे। तीसरे सेट के तीसरे गेम में उन्होंने सर्विस ब्रेक कर 2-1 की बढ़त ले ली। गोजो ने अपना खेल जारी रखा और मैच जीत अपनी टीम को पहला अंक दिला दिया। दूसरे मैच में वर्ल्ड नंबर-37 सिलिक थे। रामकुमार ने इस खिलाड़ी को अच्छी चुनौती दी। रामकुमार ने नेट पर शानदार खेल दिखाया तो वहीं सिलिक ने बेहतरीन सर्विस, फोरहैंड और विनर्स के जरिए अंक बटोरे।

रामकुमार टाई ब्रेक में 6-5 से आगे थे और उन्होंने दो मैच प्वाइंट भी बचा लिए थे। इसके बाद सिलिक ने पासा पलटा और बढ़त ले ली। दूसरे दिन युगल वर्ग के मुकाबले में भारत का दारोमदार लिएंडर पेस और रोहन बोपन्ना की दिग्गज जोड़ी पर होगा। इन दोनों के सामने मेट पेविक और फ्रांको स्कुगोर होंगे। इसके बाद रिवर्स एकल मुकाबले खेले जाएंगे।

 

Created On :   7 March 2020 1:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story