डिफेंडर स्कॉट नेविले लोन पर ईस्ट बंगाल से जुड़े

Defender Scott Neville joins East Bengal on loan
डिफेंडर स्कॉट नेविले लोन पर ईस्ट बंगाल से जुड़े
डिफेंडर स्कॉट नेविले लोन पर ईस्ट बंगाल से जुड़े
हाईलाइट
  • डिफेंडर स्कॉट नेविले लोन पर ईस्ट बंगाल से जुड़े

कोलकाता,, 13 अक्टूबर (आईएएनएस)। ईस्ट बंगाल ने इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के आगामी सातवें सीजन से पहले मंगलवार को ए-लीग के अनुभवी डिफेंडर स्कॉट नेविले को लोन पर एक सीजन के लिए अपने साथ जोड़ने की घोषणा की है। नेविले ए-लीग में ब्रिस्बेन रोर का हिस्सा थे।

31 साल के नेविले ने 2019-20 सीजन में ब्रिस्बेन रोर की ओर से दो मैचों को छोड़कर सभी मैचों में खेले थे। उन्होंने ब्रिस्बेन की टीम को ए-लीग में चौथे स्थान पर जगह दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी। नेविले ने ब्रिस्बेन में अपने पदार्पण सीजन में 25 मैच खेले थे।

नेविले ने कहा, भारत मेरे लिए एक नई चुनौती पेश करता है और मैं ईस्ट बंगाल की जर्सी पहनने और मैदान में उतरने का और इंतजार नहीं कर सकता। हमेशा हमसे बड़े पैमाने पर उम्मीदें रहेंगी और मुझे इसकी जानकारी है। मैं ब्रिसबेन रोर फुटबॉल क्लब को भी इस कदम को संभव बनाने के लिए धन्यवाद देना चाहता हूं।

ईजेडए/जेएनएस

Created On :   13 Oct 2020 4:31 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story