खेल मंत्री के साथ ओलम्पिक को लेकर हुई चर्चा : बत्रा
नई दिल्ली, 11 अक्टूबर (आईएएनएस)। केंद्रीय खेल मंत्री किरण रिजिजू ने शुक्रवार को यहां भारतीय ओलिम्पक संघ (आईओए) और भारत के सभी खेल संघों के अधिकारियों के साथ यहां बैठक की। इस बैठक में नए स्पोटर्स कोड के अलावा ओलम्पिक खेलों पर चर्चा हुई।
उम्मीद थी कि नए स्पोटर्स कोर्ड को लेकर कुछ फैसला इस बैठक में लिया जाएगा लेकिन आईओए अध्यक्ष नरेंद्र बत्रा ने आईएएनएस को बताया कि स्पोटर्स कोड को लेकर सिर्फ समिति गठन करने का फैसला लिया गया है बाकी इस बैठक में ओलम्पिक खेलों पर चर्चा की गई।
बत्रा ने आईएएनएस से कहा, हमने इस बैठक में खेल मंत्री के साथ 2020, 2024 और 2028 ओलम्पिक खेलों के अलावा फिट इंडिया मूवमेंट को लेकर विस्तार से चर्चा की। स्पोटर्स कोड को लेकर कोई खास चर्चा नहीं हुई। इस पर एक समिति बनेगी जो इस पर काम करेगी। अभी हमारा ध्यान सिर्फ ओलम्पिक पर है कि आने वाले ओलम्पिक खेलों की किस तरह तैयारी करनी है।
बत्रा से जब पूछा गया कि राष्ट्रमंडल खेलों को लेकर कोई चर्चा की गई तो उन्होंने कहा, नहीं, इस पर कोई चर्चा नहीं हुई।
2017 के स्पोटर्स ड्राफ्ट का कई खेल संघ विरोध कर रहे हैं। उम्मीद थी कि बैठक में रिजिजू के साथ यह मुद्दा चर्चा में लाया जाएगा और एक समाधान निकल कर आएगा लेकिन ऐसा नहीं हो सका।
Created On :   12 Oct 2019 12:00 AM IST