- Dainik Bhaskar Hindi
- Sports
- Djokovic's Adria Tour not good for tennis: Murray
दैनिक भास्कर हिंदी: टेनिस: मरे ने कहा, जोकोविच का एड्रिया टूर टेनिस के लिए अच्छा नहीं रहा

हाईलाइट
- जोकोविक का एड्रिया टूर टेनिस के लिए अच्छा नहीं रहा : मरे
डिजिटल डेस्क, लंदन। पूर्व वल्र्ड नंबर-1 ब्रिटेन के एंडी मरे ने कहा है कि सामाजिक दूरी के नियमों के अभाव के कारण नोवाक जोकोविच के एड्रिया टूर ने टेनिस को बदनाम कर दिया है। 17 बार के ग्रैंड स्लैम विजेता जोकोविच खुद भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। मरे ने खेल में वापसी करते हुए खुद एक चैरिटी टूर्नामेंट में भाग लिया, जहां सामाजिक दूरी के नियमों का कड़ाई से पालन कराया गया है।
मरे ने अपने मैच के बाद कहा, खिलाड़ियों की पार्टी वाली तस्वीर देखने के बाद, इसमें कोई हैरानी वाली बात नहीं है कि कितने लोग पॉजिटिव पाए गए हैं। वहां सामाजिक दूरी नहीं थी। उन्होंने कहा, मुझे नहीं लगता है कि यह (एड्रिया टूर) टेनिस के लिए अच्छा रहा है। कोरोनोवायरस यह नहीं देखता है कि हम कौन हैं और क्या करते हैं। हमें इसका सम्मान करने और नियमों का सम्मान करने की जरूरत है।
टूर्नामेंट में करीब तीन खिलाड़ियों के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद इसके आयोजक जोकोविच और बाकी आयोजनकर्ता अब आलोचकों के निशाने पर आ गए हैं। वल्र्ड नंबर-1 जोकोविच हाल ही में एड्रिया टूर में खेले थे और उन्होंने इस टूर्नामेंट को सर्बिया व क्रोएशिया में आयोजित करने में मदद करने की जिम्मेदारी ली थी। टूर का पहला चरण बेलग्रेड में खेला गया था जबकि दूसरा चरण क्रोएशिया के जडर में हुआ।
जोकोविच से पहले इसी टूर में खेलने वाले विक्टर ट्रोइस्की, ग्रिगोर दिमित्रोव और बोर्ना कोरिक का टेस्ट भी पॉजिटिव आया था। जोकोविच ने इस टूर्नामेंट का आयोजन करने के लिए अब माफी मांगी है। उन्होंने कहा, टूर्नामेंट के कारण इस नुकसान के लिए मैं माफी मांगता हूं। हमने पिछले एक महीने में जो किया वो पूरे दिल से किया और हमारी मंशा अच्छी थी।
रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय: वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट टूर्नामेंट का पहला मैच रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय ने 4 रनों से जीत लिया
डिजिटल डेस्क, भोपाल। रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय के स्पोर्ट ऑफिसर श्री सतीश अहिरवार ने बताया कि राजस्थान के सीकर में वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट टूर्नामेंट का आज पहला मैच आरएनटीयू ने 4 रनों से जीत लिया। आज आरएनटीयू विरुद्ध जीवाजी यूनिवर्सिटी ग्वालियर के मध्य मुकाबला हुआ। आरएनटीयू ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। आरएनटीयू के बल्लेबाज अनुज ने 24 बॉल पर 20 रन, सागर ने 12 गेंद पर 17 रन और नवीन ने 17 गेंद पर 23 रन की मदद से 17 ओवर में 95 रन का लक्ष्य रखा। लक्ष्य का पीछा करने उतरी जीवाजी यूनिवर्सिटी की टीम निर्धारित 20 ओवर में 91 रन ही बना सकी। आरएनटीयू के गेंदबाज दीपक चौहान ने 4 ओवर में 14 रन देकर 3 विकेट, संजय मानिक ने 4 ओवर में 15 रन देकर 2 विकेट और विशाल ने 3 ओवर में 27 रन देकर 2 विकेट झटके। मैन ऑफ द मैच आरएनटीयू के दीपक चौहान को दिया गया। आरएनटीयू के टीम के कोच नितिन धवन और मैनेजर राहुल शिंदे की अगुवाई में टीम अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन कर रही है।
विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. ब्रह्म प्रकाश पेठिया, कुलसचिव डॉ. विजय सिंह ने खिलाड़ियों को जीत की बधाई और अगले मैच की शुभकामनाएं दीं।
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: क्रिकेट कमेंट: होल्डिंग ने कहा, पाकिस्तान टीम के लिए घर से ज्यादा इंग्लैंड बेहतर
दैनिक भास्कर हिंदी: बयान: लॉयन ने कहा, भारत के खिलाफ सीरीज एशेज के बराबर ही
दैनिक भास्कर हिंदी: कोरोना का क्रिकेट पर कहर : बांग्लादेश का आगामी श्रीलंका दौरा स्थगित
दैनिक भास्कर हिंदी: ओलंपिक स्थगित होने से मुझे तैयारी के लिए और समय मिला : तेजस्विन शंकर
दैनिक भास्कर हिंदी: बयान: ICC प्रतिबंध पर बोले शाकिब, सट्टेबाजों के संपर्क को बहुत हल्के में लिया था