ईपीएल : वोल्वरहैम्पटन ने मैनचेस्टर सिटी को 2-0 से दी मात
मैनचेस्टर, 7 अक्टूबर (आईएएनएस)। इंग्लिश प्रीमियर लीग में वोल्वरहैम्पटन वांडर्स ने एडामा ट्राओरे द्वारा किए गए दो गोल के दम पर मौजूदा विजेता मैनचेस्टर सिटी को मात दे उस बड़ा झटका दिया है।
बीबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक, इस हार के बाद मैनचेस्टर सिटी टाइटल रेस में लीवरपूल से आठ अंक पीछे हो गई है।
ट्राओरे ने यह दोनों गोल दूसरे हाफ के अंतिम मिनटों में किए। उन्होंने पहला गोल 10वें मिनट में जोआओ कांसेलो की गलती पर किया। वहीं दूसरा गोल इंजुरी टाइम के चौथे मिनट में किया।
45 लीग मैचों में यह दूसरी बार हुआ है जब मैनचेस्टर सिटी गोल नहीं कर पाई हो। इससे पहले ऐसा मई-2018 में हडर्सफील्ड में हुआ था।
मेजबान टीम के लिए डेविड सिल्वा ने दूसरे हाफ में फ्री किक पर लगभग गोल कर ही दिया था, लेकिन किस्मत ने उनका साथ नहीं दिया। वहीं रहीम स्टरलिंग का शॉट भी काफी करीब से ब्लॉक कर दिया गया।
ट्राओरे ने सितंबर-2018 से गोल नहीं किया था, लेकिन इस बार इस खिलाड़ी ने हाथ आए मौकों जो जाने नहीं दिया। दोनों गोल में उनकी मदद राउल जिमेनेज ने की।
Created On :   7 Oct 2019 12:30 PM IST