यूरोपा लीग : नॉकआउट स्तर पर पहुंची युनाइटेड
मैनचेस्टर, 8 नवंबर (आईएएनएस)। पार्टिजन बेल्गड्र को गुरुवार रात यहां यूरोपा लीग के ग्रुए-एल के मैच में मात देकर इंग्लिश क्लब मैनचेस्टर युनाइटेड ने टूर्नामेंट के राउंड ऑफ-32 में जगह बना ली है।
युनाइटेड ने एकतरफा मैच में बेल्ग्रेड को 3-0 से करारी शिकस्त दी।
बीबीसी के अनुसार, मेजबान टीम के लिए इस मैच में मेसन ग्रीनवुड, एंथोनी मार्टियल और मार्कस रैशफर्ड ने गोल किए।
पहले हाफ में युनाइटेड का प्रदर्शन दमदार रहा। 21वें मिनट में ही मेजबान टीम को बेहतरीन मौका मिला और ग्रीनवुड ने गेंद को गोल में डालकर अपनी टीम को बढ़त दिला दी।
मेजबान टीम जल्द ही अपनी बढ़त को दोगुना करने में भी कामयाब रही। 33वें मिनट में मार्शियल ने गोल किया और मुकाबले पर अपनी टीम की पकड़ मजबूत कर दी।
दूसरे हाफ की शुरुआत भी युनाइटेड के लिए दमदार रही। 49वें मिनट में युनाइटेड ने बेहतरीन अटैक किया और रैशफर्ड ने दमदार गोल करते हुए मेजबान टीम की जीत सुनिश्चित कर दी।
इस जीत के बाद, युनाइटेड 10 अंकों के साथ ग्रुप तालिका में पहले पायदान पर काबिज है। तीसरे स्थान पर मौजूद बेल्ग्रेड के चार अंक हैं।
Created On :   8 Nov 2019 1:00 PM IST