आस्ट्रेलियाई सीरीज के लिए श्रीलंका टीम में लौटे अनुभवी खिलाड़ी

Experienced players returned to Sri Lanka team for Australian series
आस्ट्रेलियाई सीरीज के लिए श्रीलंका टीम में लौटे अनुभवी खिलाड़ी
आस्ट्रेलियाई सीरीज के लिए श्रीलंका टीम में लौटे अनुभवी खिलाड़ी

कोलंबो, 17 अक्टूबर (आईएएनएस)। श्रीलंका ने आस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली सीरीज के लिए गुरुवार को अपनी 16 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया, जिसमें कई अनुभवी खिलाड़ियों की वापसी हुई है।

पाकिस्तान में हाल ही में हुई टी-20 सीरीज में श्रीलंका ने अपनी युवा टीम भेजी थी, जहां उसे जीत मिली थी।

इस सीरीज में अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को हालांकि टीम में बनाए रखा गया है। भानुका राजापक्षा और ओशाडा फर्नाडो ने अपनी-अपनी जगहें सुरक्षित रखी हैं। राजापक्षा ने 48 गेंदों पर 77 रन बनाकर सुर्खियां बटोरी थीं। फर्नाडो ने सीरीज के अंतिम मैच में पदार्पण किया था और 48 गेंदों पर नाबाद 78 रन बनाए थे।

श्रीलंका क्रिकेट (एसएलसी) ने साथ ही लसिथ मलिंगा को टीम की कप्तानी वापस सौंपी है। मलिंका ने पाकिस्तान न जाने का फैसला किया था और उनके स्थान पर दासुन शनका ने टीम की कप्तानी की थी।

मलिंगा के साथ ही निरोशन डिकवेला, कुशल परेरा और कुशल मेंडिस ने भी पाकिस्तान न जाने का फैसला किया था।

श्रीलंका को आस्ट्रेलिया में तीन मैचों की टी-20 सीरीज खेलनी हैं जिसकी शुरुआत 27 अक्टूबर से ऐडिलेड में होगी।

टीम : लसिथ मलिंगा (कप्तान), कुशल परेरा, कुशल मेंडिस, दानुश्का गुणथिलका, अविश्का फर्नाडो, निरोशन डिकवेला, दासुन शनका, शेहान जयासूर्या, भानुका राजापक्षा, ओशाडा फर्नाडो, वानिंडु हासारंगा, लक्षण संदकाना, नुवान प्रदीप, लाहिरू कुमारा, ईसुरु उदाना, कासुन राजिथा।

Created On :   17 Oct 2019 9:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story