खेलों में सफल होने के लिए पिता ने मुझे 2 साल दिए : फेडरर

Father gave me 2 years to succeed in sports: Federer
खेलों में सफल होने के लिए पिता ने मुझे 2 साल दिए : फेडरर
खेलों में सफल होने के लिए पिता ने मुझे 2 साल दिए : फेडरर
हाईलाइट
  • खेलों में सफल होने के लिए पिता ने मुझे 2 साल दिए : फेडरर

डिजिटल डेस्क, ज्यूरिख, 11 जुलाई (आईएएनएस)। स्विट्जरलैंड के स्टार टेनिस खिलाड़ी रोजर फेडरर ने कहा है कि खेलों में सफल होने के लिए उनके पिता ने उन्हें दो साल का अल्टीमेटम दिया था। 20 बार के ग्रैंड स्लैम विजेता फेडरर ने कहा कि शुरुआती दिनों में जब उनके माता-पिता ने उन्हें पेशेवर बनने के लिए आर्थिक रूप से समर्थन दिया, तो उन्हें यकीन नहीं था कि उनके बेटे को प्रतिस्पर्धात्मक खेलों में सफलता मिलेगी।

पूर्व वल्र्ड नंबर-1 फेडरर ने डिए जीट से कहा, मेरे माता-पिता ने मेरे टेनिस प्रशिक्षण का भुगतान करने के लिए एक वर्ष में 30,000 स्विस फ्ऱैंक (लगभग 28,000 यूरो) खर्च किए। लेकिन एक पेशेवर खिलाड़ी बनने की मेरी क्षमता पर उन्हें संदेह था। उन्होंने कहा, जब मैं 16 साल का था, तो मैंने उनसे पूछा कि टेनिस में 100 फीसदी शामिल होने के लिए क्या मुझे स्कूल छोड़ देना चाहिए। मेरे पिता ने मुझे सफल होने के लिए दो साल दिए। उन्होंने मुझसे कहा कि अगर मैं असफल रहा या पेशेवर खिलाड़ी नहीं बन पाया, तो मुझे स्कूल वापस जाना पड़ेगा। मैंने उनसे कहा कि मुझ पर भरोसा रखिए और किस्मत से मैं जूनियर में वल्र्ड नंबर 1 बन गया।

 

Created On :   11 July 2020 5:30 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story