भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज के पिता का इंतकाल

By - Bhaskar Hindi |22 Nov 2020 3:20 AM IST
भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज के पिता का इंतकाल
हाईलाइट
- भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज के पिता का इंतकाल
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम के लिए खेलने वाले तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज के पिता का शुक्रवार को इंतकाल हो गया। सिराज अभी भारतीय टीम के साथ आस्ट्रेलिया दौरे पर हैं। बीसीसीआई के प्रमुख और भारतीय टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने सिराज के पिता के इंतकाल पर शोक व्यक्त किया है।
सिराज आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए खेलते हैं। क्लब ने ट्विटर के माध्यम से सिराज के साथ अपना दुख साझा किया। सिराज भारतीय टेस्ट टीम में शामिल हैं और अभी सिडनी क्वारंटीन हब में हैं। कोविड सम्बंधी प्रतिबंधों के कारण वह अपने पिता के अंतिम संस्कार के लिए भारत नहीं लौट सकेंगे।
Created On :   21 Nov 2020 3:30 PM IST
Tags
Next Story