FIFA WC : स्टॉपेज टाइम में क्रूस का शानदार गोल, जर्मनी ने स्वीडन को 2-1 से हराया

FIFA WC : स्टॉपेज टाइम में क्रूस का शानदार गोल, जर्मनी ने स्वीडन को 2-1 से हराया
हाईलाइट
  • ग्रुप एफ में जर्मनी और स्वीडन दोनों के 3-3 अंक हो गए हैं
  • वहीं मेक्सिको 6 अंकों के साथ टॉप पर है।
  • जर्मनी के लिए पहला गोल मार्को रुइस ने (48वें मिनट) और टोनी क्रूस (90+5वें मिनट) ने किया।
  • जर्मनी ने स्वीडन को 2-1 शिकस्त दी।

डिजिटल डेस्क, सोची। FIFA World Cup 2018 के ग्रुप एफ के एक मुकाबले में जर्मनी ने शानदार जीत दर्ज की। स्टॉपेज टाइम में टोनी क्रूस के शानदार गोल की बदौलत जर्मनी ने स्वीडन को 2-1 शिकस्त दी। जर्मनी के लिए पहला गोल मार्को रुइस ने (48वें मिनट) और टोनी क्रूस (90+5वें मिनट) ने किया। जबकि स्वीडन के लिए एकमात्र गोल ओला तोइवोनेन ने (32वें मिनट) किया। इस मैच के बाद अब ग्रुप एफ में जर्मनी और स्वीडन दोनों के 3-3 अंक हो गए हैं, वहीं मेक्सिको 6 अंकों के साथ टॉप पर है।

 

 


शनिवार को रूस के सोची में जर्मनी और स्वीडन के बीच खेला गया यह मुकाबला काफी रोमांचक रहा। मैच खत्म होने तक दोनों ही टीमें 1-1 गोल के साथ बराबरी पर थीं। इसके बाद मिले स्टॉपेज टाइम में जर्मनी का चैंपियन वाला खेल देखने को मिला। जर्मनी के टोनी क्रूस ने धावा बोलते हुए इनडायरेक्ट फ्री किक पर गोल किया और अपनी टीम को जीत दिलाई। इस जीत के बाद मौजूदा चैंपियन के अंतिम 16 में पहुंचने की उम्मीदें बरकरार हैं।

Created On :   24 Jun 2018 3:11 AM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story