- Dainik Bhaskar Hindi
- Sports
- FIFA World Cup 2018 : Today Brazil v/s Mexico, Belgium v/s Japan
दैनिक भास्कर हिंदी: फीफा वर्ल्ड कप 2018 : सोमवार को दो मुकाबले, नेमार पर होंगी निगाहें

डिजिटल डेस्क, मॉस्को। फीफा वर्ल्ड कप 2018 का रोमांच चरम पर पहुंच चुका है। सोमवार को फीफा में ग्रुप-16 के दो अहम मुकाबले खेले जाएंगे। पहला मुकाबला शाम साढ़े सात बजे से ब्राजील और मैक्सिको के बीच खेला जाएगा तो वहीं दूसरा मुकाबला रात साढ़े 11 बजे बेल्जियम-जापान के बीच होगा। वर्ल्ड फुटबॉल की त्रिमूर्ति कहे जाने वाले मेसी, रोनाल्डो और नेमार में से दो की वर्ल्ड कप से विदाई हो चुकी है और ऐसे में सोमवार की सभी निगाहें ब्राजील के स्टार प्लेयर नेमार पर होंगी ।
शाम साढ़े 7 बजे से ब्राजील v/s मैक्सिको
सोमवार शाम को जब ब्राजील ग्रुप-16 के अपने मुकाबले में मैदान पर उतरेगी तो पूरी दुनिया की निगाहें ब्राजील के स्टार प्लेयर नेमार पर होंगी। 1990 के बाद से ब्राजील ने हर बार वर्ल्ड कप के क्वॉर्टर फाइनल में जगह बनाई है और वह अपने इस रिकॉर्ड को बरकरार रखने की कोशिश करेगा। हालांकि उनके लिए यह सब कुछ इतना आसान नहीं होने वाला क्योंकि उनकी टक्कर उस टीम से जिसने लीग राउंड में डिफेंडिंग चैंपियन जर्मनी को हराकर पहला उलटफेर किया था। ब्राजील के सामने मैच के दौरान सबसे बड़ी चुनौती मैक्सिको के मजबूत डिफेंस को तोड़ने की होगी। अगर रिकॉर्ड्स की बात करें तो फीफा विश्व कप में अब तक मैक्सिको ने केवल दो बार ही क्वार्टर फाइनल तक का सफर तय किया है। वह 1970 और 1986 में अंतिम-8 में प्रवेश कर पाई थी, वहीं ब्राजील 13 बार क्वार्टर फाइनल में पहुंची है। ऐसे में मेक्सिको के लिए ब्राजील के खिलाफ जीत हासिल कर अंतिम-8 टीमों में स्थान हासिल कर पाना इतना आसान नहीं होगा।
रात साढ़े 11 बजे से बेल्जियम v/s जापान
फीफा विश्वकप 2018 में सोमवार को दूसरा मुकाबला जापान और बेल्जियम के बीच खेला जाएगा। विश्वकप में जापान एक मात्र एशियाई उम्मीद है लेकिन सोमवार को उसका मुकाबला बेल्जियम की उस टीम से होने जा रहा है जो खिताब के प्रबल दावेदारों में शुमार है। जापान की टीम ने पहली बार साल 1998 में विश्वकप खेला था और तब से लेकर अब तक 20 साल में वो कभी भी अंतिम-16 से आगे नहीं पहुंच पाई है। इस बार जापान की कोशिश अपना पुराना रिकॉर्ड सुधारने की होगी लेकिन उसके लिए ये आसान नहीं होगा। वहीं बेल्जियम की टीम ने अभी तक टूर्नामेंट में शानदार खेल दिखाया है और ग्रपु जी के अपने तीनों मुकाबलों में जीत दर्ज करते हुए अंतिम-16 में जगह बनाई है।
रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय: वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट टूर्नामेंट का पहला मैच रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय ने 4 रनों से जीत लिया
डिजिटल डेस्क, भोपाल। रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय के स्पोर्ट ऑफिसर श्री सतीश अहिरवार ने बताया कि राजस्थान के सीकर में वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट टूर्नामेंट का आज पहला मैच आरएनटीयू ने 4 रनों से जीत लिया। आज आरएनटीयू विरुद्ध जीवाजी यूनिवर्सिटी ग्वालियर के मध्य मुकाबला हुआ। आरएनटीयू ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। आरएनटीयू के बल्लेबाज अनुज ने 24 बॉल पर 20 रन, सागर ने 12 गेंद पर 17 रन और नवीन ने 17 गेंद पर 23 रन की मदद से 17 ओवर में 95 रन का लक्ष्य रखा। लक्ष्य का पीछा करने उतरी जीवाजी यूनिवर्सिटी की टीम निर्धारित 20 ओवर में 91 रन ही बना सकी। आरएनटीयू के गेंदबाज दीपक चौहान ने 4 ओवर में 14 रन देकर 3 विकेट, संजय मानिक ने 4 ओवर में 15 रन देकर 2 विकेट और विशाल ने 3 ओवर में 27 रन देकर 2 विकेट झटके। मैन ऑफ द मैच आरएनटीयू के दीपक चौहान को दिया गया। आरएनटीयू के टीम के कोच नितिन धवन और मैनेजर राहुल शिंदे की अगुवाई में टीम अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन कर रही है।
विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. ब्रह्म प्रकाश पेठिया, कुलसचिव डॉ. विजय सिंह ने खिलाड़ियों को जीत की बधाई और अगले मैच की शुभकामनाएं दीं।
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: एक और उलटफेर, FIFA WC से स्पेन भी बाहर, रूस ने पेनल्टी शूटआउट में हराया
दैनिक भास्कर हिंदी: मेस्सी और रोनाल्डो का सपना टूटा, वर्ल्डकप से बाहर हुए अर्जेंटीना और पुर्तगाल
दैनिक भास्कर हिंदी: FIFA का नया नियम, एक्स्ट्रा टाइम में टीमें कर सकेंगी चार रिप्लेसमेंट
दैनिक भास्कर हिंदी: FIFA World Cup : प्री-क्वार्टर फाइनल में कौन, किससे, कब भिड़ेगा, यहां पढ़े..